इन 5 कारणों से बेड पर यूज नहीं करना चाहिए फ़ोन!

By Agrahi
|

स्मार्टफोन आज सभी के लिए बेहद जरुरी हो गया है। हम जहां भी जाते हैं स्मार्टफोन साथ में होता है। बिना स्मार्टफोन के लाइफ इमेजिन करना आज कल नामुमकिन सा लगता है। हर समय स्मार्टफोन को साथ रखने की ये आदत बिस्तर पर भी नहीं छूटती है। कई लोगों की आदत होती है रात में सोने से पहले तक फोन का इस्तेमाल करना, साथ ही सुबह उठते ही फोन चेक करना।

इन 5 कारणों से बेड पर यूज नहीं करना चाहिए फ़ोन!

स्टडीज में देखा गया है कि बेड पर फोन का इस्तेमाल सेहत के लिए ठीक नहीं होता है। स्मार्टफोन का अधिक इस्तेमाल हमें शारीरिक व मानसिक दोनों ही तरह से हानि पहुंचा सकते हैं, आइए जानते हैं वो 5 कारण, जिनकी वजह से हमें फोन बेड पर इस्तेमाल करने से बचना चाहिए-

इन 5 कारणों से बेड पर यूज नहीं करना चाहिए फ़ोन!

आँखों पर हो सकता है बुरा असर
रात को अक्सर हम लाइट ऑफ करके भी बेड पर फोन का इस्तेमाल करते हैं। रिसर्च ने प्रूव किया है कि ऐसा करने आंखों पर बुरा असर पड़ता है। फोन को हमेशा उचित लाइट में ही इस्तेमाल करना चाहिए।

इन 5 कारणों से बेड पर यूज नहीं करना चाहिए फ़ोन!

नींद होती है खराब
यदि आप अपने फोन के साथ सोने के लिए जाते हैं तो आपकी नींद भी ख़राब हो सकती है। एक इंसान के लिए अच्छी नींद 8-10 घंटे की होती है। अपनी नींद से ज्यादा ध्यान फोन पर देना सेहत ख़राब कर सकता है।

इन 5 कारणों से बेड पर यूज नहीं करना चाहिए फ़ोन!

मोटापे का हो सकते हैं शिकार
क्या आप मोटे हैं? यदि हां, तो इसका इल्जाम आप अपने फोन पर डाल सकता हैं। दिनभर में ज्यादा टाइम विडियो और टेक्स्टिंग में देने से आप मोटे हो जाते हैं। जब भी सोने जाएं तो अपने फोन को बिस्तर पर रखने की बजाय साइड में रखें।

इन 5 कारणों से बेड पर यूज नहीं करना चाहिए फ़ोन!

फोकस नहीं कर पाते आप
जिन लोगों को सोने से पहले बार बार फोन देखने की आदत होती है, उनको किसी काम में फोकस करने में प्रॉब्लम अधिक प्रॉब्लम होती है। ऐसे लोगों अपनी आदत में बदलाव करने चाहिए और फोन को खुद से दूर रख कर ही बेड पर जाना चाहिए।

इन 5 कारणों से बेड पर यूज नहीं करना चाहिए फ़ोन!

बेवक़ूफ़ होते जा रहे हैं हम
यह सच है कि हमसे ज्यादा स्मार्ट हमारा स्मार्टफोन है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The phone is one thing several people check in the morning. There are several health-related studies which show the effects of using smartphones in bed. Here 5 reasons why we should stop using phone on Bed.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X