साल 2018 के यूनिक इनोवेशन से लैस 5 बेस्ट स्मार्टफोन्स

|

साल 2018 में स्मार्टफोन कंपनियों ने कई बेहतरीन फोन को लॉन्च कर अपने कस्टमर्स को खूब लुभाया। इस साल जहां मिड-रेंज स्मार्टफोन्स की भरमार रही वहीं, यूनिक इनोवेशन्स वाले स्मार्टफोन्स भी मार्केट में उतारे गए। जी हां, स्मार्टफोन्स ब्रांड्स ने मार्केट में कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स को भी उतारा जिनके फीचर्स पहले कभी भी मार्केट में नहीं आए थे। इन स्मार्टफोन्स को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया।

 
साल 2018 के यूनिक इनोवेशन से लैस 5 बेस्ट स्मार्टफोन्स

आज हम आपको उन तमाम स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने यूनिक फीचर्स के कारण नई इनोवेशन के लेवल को आगे बढ़ा दिया है। तो चलिए जानते हैं यूनिक इनोवेशन से लैस कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन्स के बारे में:-

अनोखे कैमरे वाला Vivo NEX S

अनोखे कैमरे वाला Vivo NEX S

इस लिस्ट में सबसे पहले आता है Vivo NEX S जो दुनिया का पहला ऐसे कैमरे वाला स्मार्टफोन है जो पॉप-अप कैमरे के साथ लॉन्च हुआ। जिसका मतलब ये है कि इस स्मार्टफोन में आपको सेल्फी कैमरा कहीं नजर नहीं आएगा लेकिन जब भी आप पिक्चर क्लिक करेंगे तो ये कैमरा स्मार्टफोन के सबसे ऊपर वाले हिस्से से निकलकर बाहर आ जाएगा और फिर अंदर भी चला जाएगा। ठीक वैसे जैसे किसी वेबसाइट पर आपको पॉप-अप मैसेज शो होते हैं। हालांकि इस तरह का कैमरा मॉड्यूल सेटअप काफी नाजुक होता है लेकिन कंपनी ने दावा किया था कि आप इसे पॉप-अप कैमरे को 50,000 से भी ज्यादा बार अंदर बाहर कर सकते हैं।

SuperVOOC फ्लैश चार्ज तकनीक वाला Oppo R17 Pro
 

SuperVOOC फ्लैश चार्ज तकनीक वाला Oppo R17 Pro

इस टेक्नॉलजी के आने से डिवाइस को चार्ज करने का तरीका ही बदल गया। जी हां, साल 2018 में ओप्पो ने अपनी R सीरिज का ओप्पो R17 Pro लॉन्च किया जो कि SuperVOOC फ्लैश चार्ज तकनीक से लैस है। इस हैंडसेट को लेकर कंपनी का दावा है कि इस फास्ट चार्जिंग तकनीक के कारण फोन की बैटरी 0 से 100% 40 मिनट से भी कम समय में चार्ज हो जाएगी। ये दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो इस तकनीक से साथ लॉन्च हुआ है। बता दें कि इस स्मार्टफोन को 4 दिसंबर को ही भारत में लॉन्च किया गया है।

तीन रियर कैमरा वाला Huawei P20 Pro

तीन रियर कैमरा वाला Huawei P20 Pro

हुवावे ने इस साल अपना पी20 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो कि दुनिया का पहला तीन रियर कैमरा वाला स्मार्टफोन है। जी हां, दूसरे स्मार्टफोन्स पर पिछले हिस्से पर दो कैमरा होता है लेकिन इसमें यूनिक इनोवेशन के साथ तीन रियर कैमरा दिए गए है। सबसे ऊपर 8 मेगापिक्सल का सेंसर है जो कि 3x ऑप्टिकल जूम वाली लाइका टेलीफोटो लेंस से लैस है। वहीं, फोन कि रियर में दूसरा आरजीबी सेंसर 40 मेगापिक्सल का है और तीसरा मोनोक्रोम सेंसर 20 एमपी का है।

4 रियर कैमरा सेटअप वाला Samsung Galaxy A9 2018

4 रियर कैमरा सेटअप वाला Samsung Galaxy A9 2018

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि ये दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें 4 रियर कैमरा सेटअप है। स्मार्टफोन में स्टेंडर्ड आरजीबी सेंसर (24 एमपी), टेलीफोटो लेंस (10 एमपी), वाइड एंगल लेंस (8 एमपी) और एक डेप्थ सेंसर (5 एमपी) है। बता दें कि इस स्मार्टफोन में चारों कैमरे एक ही लाइन में ऊपर से नीचे की ओर हैं। वहीं Samsung Galaxy A9 2018 फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का है।

स्लाइडर फोन, Xiaomi Mi MIX 3

स्लाइडर फोन, Xiaomi Mi MIX 3

साल 2018 में शाओमी का शाओमी Mi MIX 3 बेहद खास स्मार्टफोन रहा क्योंकि पहला तो इसके स्मार्टफोन में मैग्नेटिक फ्रंट कैमरा दिया गया है और दूसरा ये कि ये स्मार्टफोन दुनिया पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो 10जीबी रैम के साथ पेश हुआ है। स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा के साथ ड्यूल फ्रंट कैमरा भी दिए गए हैं। हालांकि Xiaomi Mi MIX पहला ऐसा स्मार्टफोन नहीं है जिसमें स्लाइड मैकेन्जिम दिया गया हो लेकिन हां पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें यूनिक स्लाइडर मैकेन्जिम है जिसके कारण कंपनी अपने कस्टमर्स को ज्यादा स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो ऑफर कर पाई।

तो ये कुछ वो स्मार्टफोन्स हैं जिनको नई तकनीक के साथ लॉन्च किया गया है।

ऐसी ही टेक्नीकल जानकारी के लिए आप जुड़े रहे gizbot.hindi के साथ।

 
Best Mobiles in India

English summary
In 2018, the smart phone companies launched a lot of good phones and attracted their customers. Today we are going to tell you about all the smartphones which have driven the level of new innovation due to their unique features. So let's know about some of the best smartphones equipped with unique innovation: -

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X