2018 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के ये फीचर उड़ा देंगे आपके होश

By Ashutosh Singh
|

साल 2017 स्मार्ट फ़ोन के लिहाज से काफी अच्छा रहा है. एक तरफ जहाँ मार्केट में लगातार अच्छे स्मार्टफोंस आ रहे थे.वही इस वजह से 2018 में आने वाले स्मार्टफोंस को लेकर भी लोगो के बीच दिलचस्पी बढ़ गई है. जहाँ 2018 एप्पल ने आईफ़ोन एक्स को फ्यूचर का फोन बता कर लोगो के बीच और ज्यादा दिलचस्पी बढ़ा दी है.

वहीं सैमसंग भी नोट 8 की वजह से चर्चा में है. इसके अलावा Honor V10 भी अपनी artificial intelligence (AI) की वजह से लगातार चर्चा में बना हुआ है.

2018 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के ये फीचर उड़ा देंगे आपके होश

ऐसे में आइये आज हम बात करेंगे 2018 के उन स्मार्टफोंस के बारे में जो आने वाले समय में स्मार्टफोन की दुनिया को बदल कर रख देंगे.

Airtel यूजर्स फ्री में लेंगे 10,000 हिट फिल्मों- 350 टीवी चैनल्स का मजाAirtel यूजर्स फ्री में लेंगे 10,000 हिट फिल्मों- 350 टीवी चैनल्स का मजा

Galaxy X

Galaxy X

अगर हम 2018 के गेम चेंजिंग स्मार्टफ़ोन की बात करे तो इसमें गैलेक्सी एक्स का नाम जरुर आएगा. सैमसंग हमेशा से ही अपनी गैलेक्सी सीरीज के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. ऐसे में खबर आ रही है कि कंपनी आने वाले सालों के लिए यही से तैयारी शुरू करना चाहती है. लोगों को उम्मी है कि ये स्मार्टफोन इस साल अभी अलग तरह की तकनीक की वजह से जाना जाएगा.

एक तरफ जहाँ सैमसंग ने पिछले साल OLED display तकनीक का प्रयोग कर के सबको हैरान कर दिया था. ऐसे में उम्मीद है कि सैमसंग एक बार फिर से अपनी नई तकनीक से लोगों को हैरान करेगी.

Nokia 9

Nokia 9

एक समय फोंस की दुनिया पर राज करनी वाली नोकिया कंपनी अचानक से मार्केट में पूरी तरह से पिछड़ गई थी. जिसके बाद कंपनी ने मार्केट में अपनी जगह एक बार फिर से बनाने के लिए नोकिया-8 जैसे फ़ोन उतरे, इसका फायदा भी उन्हें मिला और एक बार फिर से अपनी जगह बना ली है.

वही नोकिया के फ़ोन हमेशा से ही अपनी डिस्प्ले, कैमरे के लिए जाने जाते है. ऐसे में नोकिया के आने वाले फ़ोन नोकिया 9 को लेकर उम्मीद अभी से बढ़ गई है.लोगो का मानना है कि ये फ़ोन एक बार फिर से लोगो को अपना दीवाना बना देगा. ऐसे में हम भी इस फोन को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है.

 

OnePlus 6

OnePlus 6

इस साल के सबसे ख़ास स्मार्टफ़ोन में oneplus 6 का भी नाम आता है. इस साल भी लोग oneplus 6 का इंतज़ार कर रहे है. खबरों की माने तो इस बार कंपनी फ़ोन में कई बड़े बदलाव करनी चाहती है. कंपनी इस बार अपने यूजर के लिए फिंगर प्रिंट स्कैनर को बैक की जगह अब फ्रंट पर देना चाहती है. वही उम्मीद की जा रही है कि ये सेंसर ग्लास के ऊपर से भी काम करेंगा. वही फ़ोन में एक बार फिर से OLED display का प्रयोग करते हुए दिख सकते है. ऐसे में मार्केट में इस फोन को लेकर भी काफी ज्यादा दिलचस्पी बनी हुई है.

iPhone X

iPhone X

पिछले साल जब एप्पल ने iPhone X को लॉन्च किया था, तब लोगो का ध्यान इस फोन ने अपनी और खीचा था.इस दौरान फोन में OLED display और long battery life जैसी सुविधाएं थी. वही इस दौरान आईफ़ोन ने अब तक सबसे अच्छा कैमरा भी इस फ़ोन में दिया था.ऐसे में इस साल भी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी फोन में कुछ बदलाव कर के इसे एक बार फिर से मार्केट में लाएगी.उम्मीद की जा रही है कि इस बार कंपनी TouchID के साथ एक बार फिर से मार्केट में आ सकती है.

Huawei Honor 5C: Cool Tips You Should Know (Hindi)
Redmi Note 5

Redmi Note 5

रेडमी के फोंस हमेशा से ही मध्यमवर्ग के लोगो के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद रहते है. ऐसे में कंपनी ने इस बार भी Redmi Note 5 को लॉन्च करना का ऐलान कर दिया है. इस फोन में लोगो को 5.99-inch Full HD डिस्प्ले मिलेगी. वही फ़ोन में 2.0GHz Snapdragon 625 octa-core CPU का प्रोसेसर भी मिलेगा. ऐसे में लोगो की इस फोन को लेकर भी दिलचस्पी भी काफी ज्यादा बढ़ गई है.

 
Best Mobiles in India

English summary
2017 me kai smartphone makers ne flagship smartphone launch kiye the jiske bad ab saal 2018 me users ki expectation badh gai hain.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X