नया कैनवास फायर 5, 6 महीने तक फ्री में डाउनलोड करें गाने, कीमत 6,199 रुपए

By Agrahi
|
Micromax Bolt Q3001 (Hindi)

माइक्रोमैक्स ने अपना नया फोन कैनवास फायर 5 लॉन्च किया है। कंपनी ने यह फोन बजट सेगमेंट में 6,199 रुपए में पेश किया है। फोन में कई सारे नए और शानदार फीचर दी गए हैं, जैसे इसके फ्रंट में स्पीकर्स हैं, जो कि बेहद शानदार म्यूजिक का अनुभव कराएंगे।

व्हाट्सएप ने आपसे छुपाएं हैं ये 25 सीक्रेट फीचर्स!व्हाट्सएप ने आपसे छुपाएं हैं ये 25 सीक्रेट फीचर्स!

कैनवास फायर 5 आपको तीन वैरिएंट में मिलेगा सिल्वर, ग्रे और शैम्पेन। साथ ही इसको आप माइक्रोमैक्स के ऑफलाइन चैनल पार्टनर्स खरीद सकते हैं।

केवल 20 रुपए में एंजॉय करें 100 से टीवी चैनल!केवल 20 रुपए में एंजॉय करें 100 से टीवी चैनल!

#1

#1

कैनवास फायर 5 में 5.5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है, इसमें एचडी स्क्रीन रेजोल्यूशन 1280*720 पिक्सल हैकैनवास फायर 5 आपको तीन वैरिएंट में मिलेगा सिल्वर, ग्रे और शैम्पेन। साथ ही इसको आप माइक्रोमैक्स के ऑफलाइन चैनल पार्टनर्स खरीद सकते हैं। जो कि इस कीमत में काफी अच्छी है।

#2

#2

फोन में 1.3GHz क्वाड कोर मीडिया टेक प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 1 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मैमोरी है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

#3

#3

माइक्रोमैक्स फायर के अन्य स्पेसिफिकेशन में 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और ड्यूल सिम सपोर्ट शामिल हैं। फोन में 2,500 mAh की बैटरी है जो कि कंपनी के अनुसार काफी समय तक चलेगी। फोन का कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल पिक्सल का है। इसकी एक और मजेदार बात है कि ये एंड्रायड के लेटेस्ट मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

#4

#4

स्मार्टफोन में एक सलग एयर नया फीचर ग्रेविटी कॉलिंग है। जो कि यूजर्स को हर तरफ से कॉल आंसर करने की अनुमति देगी।

#5

#5

फोन में फ्रंट फेसिंग स्पीकर के साथ ऑरो 3डी साउंड दिया है। जो म्यूजिक लवर्स के लिए शानदार होगा। कैनवास फायर 5 के साथ आपको मिलेगा 6 महीने का गाना+ की फ्री सर्विस, जिससे यूजर्स अनलिमिटेड गाने डाउनलोड कर पाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
5 Things You Should Know About Micromax Canvas Fire 5 Launched at Rs 6,199. This phone has great features including speaker in front.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X