क्‍या ख़ास हो सकता है हुआवे मेट 9 में

By Aditi
|

हुआवे, दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल निर्माताओं में से एक है जिसने इस साल लांचिग की होड़ मचा रखी है। कुछ ही दिनों में हुआवे, हुआवे पी9 और ऑनर 8 (सब ब्रांड) को लांच करने वाला है। इन फोन के फीचर्स को लेकर मार्केट में कई सारी अफवाहें फैली हुई हैं।

क्‍या ख़ास हो सकता है हुआवे मेट 9 में

जल्‍दी ही कम्‍पनी पहले हुआवे मेट 9 को लांच करने वाली है, यह पूरी तरह से रेडी है।

टैरिफ वॉर : एयरटेल का नया अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफरटैरिफ वॉर : एयरटेल का नया अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर

चीनी कम्‍पनी वेबो के अनुसार, मेट 9 को नबंवर के पहले हफ्ते में ही लांच किया जा सकता है। जबकि हुआवे 8 को साल के अंत में लांच किया जाएगा। आइए जानते हैं मेट 9 के फीचर्स के बारे में उड़ने वाली अफवाहों के अनुसार:

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

कार्ड्स पर कर्व्‍ड डिस्‍प्‍ले

कार्ड्स पर कर्व्‍ड डिस्‍प्‍ले

इवन ब्‍लास ने इस बारे में ट्वीटर पर जानकारी दी है कि मेट 9 में कर्व्‍ड डिस्‍प्‍ले होगा, ठीक वैसा ही जैसा सैमसंग गैलेक्‍सी एस7 एज़ में था। ये भी हो सकता है कि ये फोन दो अलग बॉडी स्‍टाइल में आएं।

ड्यूल कैमरा सेटअप

ड्यूल कैमरा सेटअप

हुआवे मेट 9 में ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। अफवाहों के अनुसार, इस स्‍मार्टफोन में ड्यूल लेंस सेटअप होगा जिसमें 20 एमपी का कैमरा होगा।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

कोडनेम्‍ड मैनहट्टन और लॉन्‍ग आईसलैंड

कोडनेम्‍ड मैनहट्टन और लॉन्‍ग आईसलैंड

जैसाकि हमने पहले ही बताया है इस फोन के दो वेरिएंट लांच हो सकते हैं। कर्व्‍ड वेरिएंट को लॉन्‍ग आईसलैंड और दूसरे को मैनहट्टन के नाम से जाना जाएगा। अब देखना यह है कि ये रूयमर कितना सही है।

क्‍यूएचडी रिज्‍यूलेशन डिस्‍प्‍ले और डेड्रीम वीआर क्षमताओं के लिए सपोर्ट

क्‍यूएचडी रिज्‍यूलेशन डिस्‍प्‍ले और डेड्रीम वीआर क्षमताओं के लिए सपोर्ट

लॉन्‍ग आईसलैंड वेरिएंट की बात करें तो यह, रेगुलर मॉडल के लिए तुलना में प्रीमियम विशिष्‍टताओं के लिए है। हालांकि, इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है लेकिन सुनने में आ रहा है कि इसमें कई डेड्रीम वीआर क्षमताएं को समर्थित करने वाली क्‍यूएचडी रिज्‍यूलेशन डिस्‍प्‍ले हो सकता है।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

64 बिट किरिन 960 चिपसेट

64 बिट किरिन 960 चिपसेट

हुअावे मेट 9 में इन हाउस 64 बिट, ऑक्‍टाकोर हिसिलकॉल किरिन 960 चिपसेट होने की संभावना है।

मल्‍टीपल मेमोरी

मल्‍टीपल मेमोरी

लीक के अनुसार, इस डिवाइस में मल्‍टीपल मेमोरी उपलब्‍ध हो सकती है। 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल मेमोरी और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल मेमोरी मिलेगी।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Huawei to launch the successor of the last year's Mate 8, the Huawei Mate 9. Here's everything you should expect from the device.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X