बार-बार स्मार्टफोन होता है हैंग, तो ट्राय करें ये ट्रिक्स

स्मार्टफोन के हैंग होने की सबसे कॉमन वजह होती है, फोन में स्पेस कम होना। कोशिश करें कि फोन से गैरजरूरी डेटा क्लियर रहे और फोन स्मूदली रन कर सके।

|

स्मार्टफोन यूजर्स की सबसे कॉमन प्रॉब्लम होती है, फोन का हैंग होना। आप कोई जरूरी कॉल करने जा रहे हैं या फोन में जरूरी फाइल देख रहे हैं, ऐसे में आपका फोन अचानक हैंग हो जाए तो आपके पास फोन को रिस्टार्ट करने और इंतजार करने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं होता है। आज हम आपको कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आपको स्मार्टफोन की हैंगिंग प्रॉब्लम का सामना नहीं करना होगा।

बार-बार स्मार्टफोन होता है हैंग, तो ट्राय करें ये ट्रिक्स

पढ़ें- 15 जून से इंडिया में अबेलेवल होंगे नोकिया 3, 6 और 5 स्मार्टफोन

क्लियर कैश और डाटा-

क्लियर कैश और डाटा-

ऐप का डाटा और कैश क्लियर कर दें। इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करें। settings> Apps> Clear Data- Clear Cache. फोन की इंटरनल मैमोरी के कैश को भी क्लियर कर दें। Setting> internal storage> Cached data.

गूगल फोटोज का यूज-

गूगल फोटोज का यूज-

अगर आपके फोन में एसडी नहीं है, तो आप अपनी फोटोज को गूगल फोटोज में मूव कर सकते हैं। गूगल यूजर्स को 15 जीबी का फ्री क्लाउड स्पेस देती है। इसमें 16 एमपी साइज वाली फोटोज और एचडी वीडियो को सेव कर सकते हैं।

लाइट ऐप्स-
 

लाइट ऐप्स-

फोन में फेसबुक, मैसेंजर और यूट्यूब समेत कई एप्स होती हैं, जिनकी वजह से फोन की मैमोरी भर जाती है। प्ले स्टोर पर इन ऐप्स के लाइट वर्जन भी मौजूद हैं। लाइट वर्जन फोन की इंटरनल मैमोरी में कम स्पेस लेते हैं।

क्लाउड स्टोरेज यूज-

क्लाउड स्टोरेज यूज-

फोन की इंटरनल मैमोरी भर जाने पर फोन बार बार हैंग होता है। ऐसे में Cloud Storage देने वाले एप्स जैसे- Dropbox, OneDrive और Google Drive में अपना डाटा सेव किया जा सकता है।

ऐप्स को मैमोरी कार्ड में ट्रांसफर करें-

ऐप्स को मैमोरी कार्ड में ट्रांसफर करें-

अगर स्मार्टफोन में एसडी कार्ड है, तो फोन में मौजूद एप्स को उसमें मूव कर सकते हैं। इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करें। settings> storage> apps> Move to card. हालांकि जो ऐप्स फोन में प्री-इंस्टॉल्ड होती हैं, उन्हें मूव नहीं किया जा सकता है।

ओल्ड डेटा डिलीट करें-

ओल्ड डेटा डिलीट करें-

स्मार्टफोन में दिनभर में कई सारी फोटोज और वीडियो आती रहती हैं, जिन्हें डाउनलोड करके हम भूल जाते हैं। इससे स्मार्टफोन की मैमोरी लगातार स्पेस घेरती रहती है और फोन हैंग होने लगता है। ऐसे में डेटा डिलीट करना एक बेहतर ऑप्शन है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Android phone hanging problems occurs due to several reasons so if you are facing the same problem then follow these tips. can Solve smartphone Hanging Problem with these 6 Tips.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X