नए ऑनर 5सी में आपके लिए हैं 7 नई और कमाल की चीजें!

By Agrahi
|

हुवावे की सबब्रांड ऑनर ने अपना नया बजट स्मार्टफोन ऑनर 5सी भारत में पेश कर दिया है। फोन अपने पावरफुल स्पेसिफिकेशन के लिए काफी चर्चा में है। फोन की कीमत 10,999 रुपए है। बजट फोन के नजरिए से देखा जाए तो इसके फीचर्स काफी शानदार हैं। फोन की सबसे मजेदार और शानदार बात है इसकी 16nm किरिन 650 चिपसेट, लेकिन आपको बता दें कि ये इस फोन एक अकेला खास फीचर नहीं है।

सबसे दमदार स्मार्टफोन ऑनर 5C लॉन्च, कीमत 10,999 रुपएसबसे दमदार स्मार्टफोन ऑनर 5C लॉन्च, कीमत 10,999 रुपए

ऑनर का ये नया फोन किलर फोन माना जा रहा है। यह आपको बेहद कूल फीचर्स के साथ पॉवरफुल और स्मूथ परफॉरमेंस देता है। यहाँ हम आपको 7 ऐसी ही कूल चीजों की लिस्ट दे रहे हैं जिनका मजा आप ऑनर 5सी में ले सकते हैं।

नया कैनवास फायर 5, 6 महीने तक फ्री में डाउनलोड करें गाने, कीमत 6,199 रुपएनया कैनवास फायर 5, 6 महीने तक फ्री में डाउनलोड करें गाने, कीमत 6,199 रुपए

#1

#1

ऑनर 5सी एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्युमीनियम एलाय बॉडी का है। यह फोन को काफी प्रीमियम लुक देती और साथ इसे आकर्षक भी बनता है। फोन काफी मजबूत और शानदार दिखाई देता है। यह काफी लाइट है जिससे इसे कैरी करना काफी आसान हो जाता है।

#2

#2

ऑनर 5C में 5.2इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1920*1080 पिक्सल। यह फोन अच्छी क्वालिटी की पिक्चर देता है और आँखों के लिए एक सुखद अनुभव।

#3
 

#3

इस फोन में ऑक्टा कोर किरिन 650 16nm, माली टी830 GPU प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जो कि काफी स्मूथ और लाइट परफॉरमेंस देती है। यह फोन इस फीचर के साथ काफी कमाल कर सकता है। यह हैवी ग्राफ़िक गेम्स के लिए भी शानदार है।

#4

#4

यदि आप उन लोगों में से हैं जो अपना पूरा डाटा एक साथ ही फोन में रखना सही समझते हैं तो यह फोन आपके लिए ही है। ऑनर 5सी में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

#5

#5

स्मार्टइमेज 3.0 इमेज प्रोसेसर हुवावे का ऑनर 5सी कैमरा हाई एंड फीचर के साथ आता है। इसमें सुपर नाईट मोड दिया है। साथ ही इसमें प्रो मोड है जो ISO का एक्सेस देती है।

#6

#6

इस फोन में शानदार फिंगरप्रिंट स्कैनर है जो कि 0.5 सेकंड्स में डिवाइस को अनलॉक कर सकता है। साथ ही आप इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ अपना डाटा एकदम सेफ रख सकते हैं।

#7

#7

यह बजट स्मार्टफोन एंड्रायड के लेटेस्ट वर्जन मार्शमेलो पर काम करता है। जिसके साथ ही फोन में सभी रीसेंट बदलाव भी उपभोक्ता को मिलते हैं।

Best Mobiles in India

English summary
7 Cool Things You Can Do With the New Honor 5C. Here we give you a list of 7 cool things that you can do with the new Honor 5c smartphone.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X