यूनीक फीचरों वाले 7 स्‍मार्टफोन

|

मार्केट में कई ऐसे स्‍मार्टफोन उपलब्‍ध हैं जिनमें ऐसे फीचर दिए गए हैं जो दूसरे किसी स्‍मार्टफोन में नहीं एक तरह से ये स्‍मार्टफोन अपने इन्‍हीं यूनीक फीचरों की वजह से बाजार में मशहूर है। आईए जानते हैं कुछ ऐसे ही यूनीक फीचरों के बारे में और ये फीचर किन स्‍मार्टफोन में दिए गए हैं

सेल्‍फ हीलिंग बैक
एलजी के जी फ्लेक्‍स में कर्व स्‍क्रीन दी गई है जिसमें एक खास बात है अगर फोन की स्‍क्रीन में कोई भी स्‍क्रेच या फिर गिरने से कोई निशान लग जाता है तो वो अपने आप ठीक हो जाएगा।

41 मेगापिक्‍सल कैमरा
नोकिया लूमिया 1020 दुनिया का इकलौता ऐसा स्‍मार्टफोन है जिसमें 41 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा नोकिया के 808 प्‍योर व्‍यू में भी इतने ही मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है लेकिन नोकिया ने इसका प्रोडेक्‍शन बंद कर दिया है।

Self-healing back

Self-healing back

एलजी के जी फ्लेक्‍स में कर्व स्‍क्रीन दी गई है जिसमें एक खास बात है अगर फोन की स्‍क्रीन में कोई भी स्‍क्रेच या फिर गिरने से कोई निशान लग जाता है तो वो अपने आप ठीक हो जाएगा।

41MP camera

41MP camera

नोकिया लूमिया 1020 दुनिया का इकलौता ऐसा स्‍मार्टफोन है जिसमें 41 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा नोकिया के 808 प्‍योर व्‍यू में भी इतने ही मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है लेकिन नोकिया ने इसका प्रोडेक्‍शन बंद कर दिया है।

Blow to Unlock

Blow to Unlock

माइक्रोमैक्‍न के कैनवास 4 स्‍मार्टफोन पहला ऐसा फोन है जिसमें फोन को अनलॉक करने के लिए शैक और ब्‍लू का फीचर दिया गया है यानी फोन को फूंक मार के अनलॉक किया जा सकता है।

2K screen resolution

2K screen resolution

वीवो एक्‍सप्‍ले एस स्‍मार्टफोन पहला ऐसा फोन है जिसमें अब तक का सबसे हाई 2560x1440 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन दिया गया है। स्‍क्रीन में ज्‍यादा पिक्‍सल होने का मतलब है स्‍क्रीन में ज्‍यादा क्‍वालिटी होना।

Biggest screen

Biggest screen

स्‍मार्टनमो फोन न सिर्फ नरेन्‍द्र मोदी फैन्‍स का फेवरेट फोन है बल्‍कि इसकी स्‍क्रीन भी दूसरे स्‍मार्टफोन में सबसे बड़ी है। स्‍मार्टनमों में 6.5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 1920x1080p रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस फोन में कई प्री लोडेड एप्‍लीकेशन भी हैं।

64-bit processor

64-bit processor

एप्‍पल आईफोन 5एस न सिर्फ अपने फीचरों के वजह से दूसरे स्‍मार्टफोन से अलग है बल्‍कि इसमें 64 बिट चिपसेट लगी हईू हैं जो स्‍मार्टफोन में इसे सबसे पॉवरफुल बनाती है।

Thinnest body

Thinnest body

वीवो एक्‍स 3 स्‍मार्टफोन की मोटाई 5.75 ग्राम है और इसमें 5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है साथ में 1.5 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है।

ब्‍लो टू अनलॉक
माइक्रोमैक्‍न के कैनवास 4 स्‍मार्टफोन पहला ऐसा फोन है जिसमें फोन को अनलॉक करने के लिए शैक और ब्‍लू का फीचर दिया गया है यानी फोन को फूंक मार के अनलॉक किया जा सकता है।

2 के स्‍क्रीन रेज्‍यूलूशन
वीवो एक्‍सप्‍ले एस स्‍मार्टफोन पहला ऐसा फोन है जिसमें अब तक का सबसे हाई 2560x1440 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन दिया गया है। स्‍क्रीन में ज्‍यादा पिक्‍सल होने का मतलब है स्‍क्रीन में ज्‍यादा क्‍वालिटी होना।

बड़ी स्‍क्रीन
स्‍मार्टनमो फोन न सिर्फ नरेन्‍द्र मोदी फैन्‍स का फेवरेट फोन है बल्‍कि इसकी स्‍क्रीन भी दूसरे स्‍मार्टफोन में सबसे बड़ी है। स्‍मार्टनमों में 6.5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 1920x1080p रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस फोन में कई प्री लोडेड एप्‍लीकेशन भी हैं।

64-bit processor
64 बिट प्रोसेसर
एप्‍पल आईफोन 5एस न सिर्फ अपने फीचरों के वजह से दूसरे स्‍मार्टफोन से अलग है बल्‍कि इसमें 64 बिट चिपसेट लगी हईू हैं जो स्‍मार्टफोन में इसे सबसे पॉवरफुल बनाती है।

थिन बॉडी
वीवो एक्‍स 3 स्‍मार्टफोन की मोटाई 5.75 ग्राम है और इसमें 5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है साथ में 1.5 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X