70 करोड़ ईमेल आईडी, 2 करोड़ पासवर्ड हुए लीक

|

2018 साल में हमारे सामने अकाउंट्स हैक की काफी सारी खबरें सामने आई। वहीं, 2019 साल में भी इसकी शुरुआत होती दिखाई दे रही है। बता दें, 2019 सबसे बड़ा सिक्योरिटी ब्रीच सामने आया है। एक बड़े रिसर्चर TroyHunt ने इस बड़े डाटा लीक की जानकारी दी।

70 करोड़ ईमेल आईडी, 2 करोड़ पासवर्ड हुए लीक

बताया जा रहा है कि यह 2013 के बाद का सबसे बड़ा डाटा ब्रीच है। 2013 में इस ब्रीच के चलते 300 करोड़ लोगों के Yahoo अकाउंट्स प्रभावित हुए थे। सामने आई एक लेटस्ट रिपोर्ट की मानें तो 2019 के सिक्योरिटी ब्रीच में 773 मिलियन यानी 77 करोड़ 30 लाख लोगों की ईमेल ID और 2 करोड़ 10 लाख पासवर्ड लीक हुए हैं। जिसे TroyHunt की रिपोर्ट में "Collection #1" नाम दिया गया है।

सैमसंग करेगी गैलेक्सी M-सीरीज लॉन्च, गैलेक्सी M10 की स्पेसिफिकेशन हुई लीकसैमसंग करेगी गैलेक्सी M-सीरीज लॉन्च, गैलेक्सी M10 की स्पेसिफिकेशन हुई लीक

अबतक का सबसे बड़ा ब्रीच

यह "कुल 2,692,818,238 rows के ईमेल और पासवर्ड का एक सेट है।" यह कई अलग-अलग सोर्स के द्वारा मिली जानकारी के हिसाब से लिए अलग-अलग डाटा ब्रीच को इकट्ठा कर बनाया गया है। रिपोर्ट से पता चलता है कि कई यूजर्स ने इस समस्या का जिक्र किया है, जिससे वें एक पॉप्यूलर क्लाउड सर्विस MEGA में सेव की गई एक फाइल्स के बड़े कलेक्शन तक पहुंच पाए। इस कलेक्शन का साइज 87 जीबी था। कहीं ऐसा तो नहीं की आपका अकाउंट इस ब्रीच की चपेट में आया है।

<strong>2019 की '100 ग्लोबल थिंकर्स' की लिस्ट में मुकेश अंबानी शामिल</strong>2019 की '100 ग्लोबल थिंकर्स' की लिस्ट में मुकेश अंबानी शामिल

इसका पता लगाने के लिए आप इसके लिए 'Haveibeenpwned.com' (HIBP) वेबसाइट में जा सकते हैं। वहां जाकर आप इसके होम पेज पर अपनी ईमेल आईडी डाल कर चेक कर सकते हैं। अगर आपका डाटा ब्रीच हुआ होगा तो यह Oh no - pwned! मैसेज दिखाएगा और आपरो ब्रीच से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कराई जाएंगी। इसके आप अपना पासवर्ड बदल सकते हैं। हालांकि अगर वेबसाइट 'Good news - no pwnage found!' दिखाए तो इसका मतलब यह है कि आपकी आईडी और पासवर्ड एकदम सेव है।

 
Best Mobiles in India

English summary
In 2013, due to this breach, the Yahoo accounts of 300 million people were affected. According to a latest report, in the 2019 security breech, an email ID of 773 million or 77 million 3 million people has been leaked and 20 million 10 million passwords were leaked. Which is named "Collection # 1" in TroyHunt's report.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X