हैरान कर देंगे वनप्लस एक्स के ये 8 फीचर्स..!!

By Super
|

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने अब तक का अपना सबसे छोटा और सबसे सस्ता मोबाइल वनप्लस एक्स बाजार में उतार दिया है। पांच इंच की स्क्रीन वाला यह मोबाइल प्रमुखतः उन लोगों को आकर्षित करने के लिए लाया गया है जिन्हें वनप्लस वन और टू काफी बड़े महसूस होते थे। साथ ही जो यूजर्स और थोड़ा स्टाइलिश स्मार्टफोन भी लेना चाहते थे।

<strong>इंटरनेट सिक्‍योरिटी और एंटी वॉयरस में क्‍या अंतर है ?</strong>इंटरनेट सिक्‍योरिटी और एंटी वॉयरस में क्‍या अंतर है ?

वनप्लस एक्स को दो फिनिश में लाया गया है-ऑनिक्स और सेरामिक। ऑनिक्स में काला ब्लैक पैनल दिया गया है जिसपर ग्लास लगा है और साइड में मेटल बेजल लगा हुआ है। सेरामिक मॉडल पर जर्कोनिया का मोल्ड लगाया गया है जिसको तैयार करने में 25 दिन तक लगते हैं। वनप्लस की माने तो इस मोबाइल के मात्र 10,000 यूनिट्स ही निकाले जाएंगे।

केवल 15 मिनट में स्मार्टफोन से लगाएं एचआईवी का पता..!!केवल 15 मिनट में स्मार्टफोन से लगाएं एचआईवी का पता..!!

एंड्रॉयड 5.1.1 (लॉलीपॉप) और ऑक्सीजन ओएस 2.1 पर चलने वाला वनप्लस एक्स में 5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 16 जीबी इनबिल्ट मेमोरी 2525एमएएच बैटरी , 13 मेगापिक्सल रियर व 8 एमपी का फ्रंट कैमरा, 4 जी एलटीई, जीपीएस आदि दिया गया है। चलिए हम आपको इसकी 8 अन्य सुविधाओं की जानकारी दिए देते हैंः

वनप्लस एक्स के 8 फीचर्स

वनप्लस एक्स के 8 फीचर्स

स्क्रीनशॉट लेने के लिए आप दो तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैंः
1. पाॅवर की और वाल्यूम की डाॅउन की को एक साथ दबाकर।
2. पाॅवर बटन को तब तक दबाएं जबतक कि नई विंडो न खुल जाए। अब अपने डिवाइस पर स्क्रीनशॉट आॅप्शन पर टेप कर स्क्रीनशॉट लें।

वनप्लस एक्स के 8 फीचर्स

वनप्लस एक्स के 8 फीचर्स

अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एक्सटर्नल ऐप्स इंस्टाॅल करने के लिए आपको सबसे पहले 'Unknown sources' आॅप्शन को एनेबल करना होगा। इसके लिए सबसे पहले सेटिंग में जाएं फिर सिक्युरिटी आॅप्शन में जाकर श्न्दादवूद ेवनतबमेश् पर टेप करें।

वनप्लस एक्स के 8 फीचर्स
 

वनप्लस एक्स के 8 फीचर्स

आप अपनी आवश्यकतानुसार एलईडी लाइट नोटिफिकेशन आॅन कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग्स में जाकर कस्टमाइजेशन में एलईडी लाइट नोटिफिकेशन पर टेप करें। अब अपनी आवश्यकताओं के अनुसार नोटिफिकेशन का रंग भी चुन सकते है।

वनप्लस एक्स के 8 फीचर्स

वनप्लस एक्स के 8 फीचर्स

एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ओएस में स्क्रीन पिनिंग की सुविधा दी गई है। इसके लिए सेटिंग में जाएं। फिर सिक्युरिटी में जाकर स्क्रीन पिनिंग बटन पर टेप करके इस आॅप्शन को एनिबेल कर दें। अब अपने वियू बटन को दबाकर अपनी स्क्रीन पर ऐप्स को पिन करें।

वनप्लस एक्स के 8 फीचर्स

वनप्लस एक्स के 8 फीचर्स

आजकल अधिकंाश स्मार्टफोन में यह ऑप्शन आ रहा है जिसका उपयोग आप केवल एक टेप से ही कर सकते हैं। साथ ही दो बार टेप करके आप वेकअप कर सकते हैं, कैमरा खोल सकते हैं, टॉगल फ्लैश लाइट, म्यूजिक को कंट्रोल करने में कर सकते हैं। इसको इस्तेमाल करने के लिए सेटिंग में जाकर जेस्चर आॅप्शन को एनिबल कर दें। अब बाॅक्स में जाकर फीचर्स को देखें।

वनप्लस एक्स के 8 फीचर्स

वनप्लस एक्स के 8 फीचर्स

अनेक बार ऐसा होता है कि आपके मोबाइल का बटन खराब हो जाता है या काम करना बंद कर देता है। ऐसे में आप अपनी मोबाइल स्क्रीन पर बटन बनाकर काम चला सकते हैं। इसके लिए सेटिंग में जाकर बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आॅन स्क्रीन नेविगेशन बार टोंगल को एनिबेल कर दें।

वनप्लस एक्स के 8 फीचर्स

वनप्लस एक्स के 8 फीचर्स

क्या आप जानते हैं कि आप रिबूट करने के आॅप्शन से सीधे रिकवरी या बूटलोडर मोड को रिस्टार्र मेन्यू में जोड़ सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले सेटिंग में जाकर ।About Phone में जाकर "Build Number" पर सात बार टेप करें।

वनप्लस एक्स के 8 फीचर्स

वनप्लस एक्स के 8 फीचर्स

क्या आप जानते हैं कि मोबाइल की क्वालकॉम तकनीक आपको घर के अंदर ही अनुमानित स्थिति प्राप्त करने की सुविधा देती है। इसके लिए सेटिंग में जाकर लोकेशन फिर मोड तथा अंत में ऐक्सलरैटिड लोकशन पर जाएं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
These 8 features of oneplus x are very new and latest. it is so good that it makes your phone more smart.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X