इन 8 वजहों से आपको अभी खरीद लेना चाहिए नया ऑनर 5एक्स!

By Agrahi
|

हुवावे के सब ब्रांड ऑनर ने बहुत ही कम समय में अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली है। चाइना की इस कंपनी ने अपने स्मार्टफोन में डिज़ाइन, फीचर्स और कीमत सभी का बेहद ध्यान रखा है। यही कारण है कि ऑनर के फोन यूजर्स को काफी भाते हैं।

टेक न्यूज़

कंपनी ने शानदार स्मार्टफोन की अपनी इस लिस्ट में एक और स्मार्टफोन ऐड कर दिया है। यह स्मार्टफोन है ऑनर 5एक्स, 12,999 रुपए की कीमत के मिड रेंज इस स्मार्टफोन में कई शानदार फीचर्स हैं।

स्मार्ट फिंगरप्रिंट सेंसर वाला यह स्मार्टफोन कंपनी के पिछले साल पेश किए गए ऑनर 4एक्स का स्क्सेसर है। 5एक्स के अपग्रेड और शानदार फीचर्स इसे मिड रेंज का सबसे स्मार्टफोन बनाते हैं।

टेक न्यूज़

आइए नजर डालते हैं इसके कुछ बेस्ट फीचर्स पर-

प्रीमियम बिल्ट

प्रीमियम बिल्ट

ऑनर 5एक्स की बनावट में ब्रश्ड मेटल का प्रयोग किया गया है, जो कि इस रेंज के फोन में मिलना संभव नहीं है। साथ ही यह फोन एक प्रीमियम लुक भी देता है। फोन के ऊपर और नीचे का भाग प्लास्टिक का है। लेकिन इसे देख कर यह पता नहीं चलता है। इतनी बारीकी से इसके डिज़ाइन पर काम किया गया है।

डिस्प्ले

डिस्प्ले

ऑनर 5x में 5.5 इंच का फुल-HD डिस्प्ले है, जिसकी रेजोल्यूशन क्वालिटी 1080x1920 पिक्सल की है। डिस्प्ले के कलर काफी वाइब्रेंट हैं, जो कि बिलकुल भी सैचुरेटेड नहीं लगते। इसका डिस्प्ले कूल और वार्म फील देता।

प्रोसेसर
 

प्रोसेसर

इस हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 64-बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।

फिंगरप्रिंट स्कैनर

फिंगरप्रिंट स्कैनर

इस फोन की यूएसपी है इसका इंटेलीजेंट फिंगरप्रिंट स्कैनर। इससे डिवाइस को अनलॉक करना काफी आसान हो जाता है। इस फिंगरप्रिंट स्कैनर में कई अन्य कंट्रोल भी दिए हैं। जैसे एक टैप के साथ आप जिस स्क्रीन पर हैं उससे पहले की स्क्रीनपर चले जाएंगे। साथ ही यदि आप एक टैप कर होल्ड करेंगे तो सीधा होम बटन पर चले जाएंगे।

स्मार्ट सॉफ्टवेयर

स्मार्ट सॉफ्टवेयर

ऑनर 5एक्स एंड्रायड 5.1 पर काम करता है। कंपनी का कहना कि इस फोन में यूजर को सॉफ्टवेयर अपग्रेड भी मिलेंगे।

कैमरा

कैमरा

फोन में डुअल टोन एलईडी फ़्लैश के साथ 13मेगापिक्सल का शानदार कैमरा है। साथ ही इसमें फ्रंट कैमरा 5मेगापिक्सल का है।

बैटरी

बैटरी

ऑनर 5एक्स में 3,000mAh पॉवर की बैटरी दी गयी है। यह नॉन रिमूवेबल बैटरी है।

तो, क्या ये फोन आपको खरीदना चाहिए?

तो, क्या ये फोन आपको खरीदना चाहिए?

यदि आप बिना जेब ढीली किए एक अच्छा स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो, हमारा जवाब यही है कि बिना कुछ सोचे आपको यह फोन खरीद लेना चाहिए।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Honor's recent launched 5x is doing great in market. here are the 8 rock and solid reasons to buy the Honor 5x.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X