टीनेजर्स को हैरान कर देंगी पुराने ज़माने के फोन की ये बातें..!

By Agrahi
|

स्मार्टफोन इन दिनों सभी की जरुरत बन चुका है। हर दिन की जरूरतों में शामिल यह गैजेट और उसके बेमिसाल फ़ीचर्स हमें खूब भाते हैं। इनके बिना दिन अधूरा लगता है।

गूगल ने जारी की 2015 की सर्च लिस्ट, नंबर वन पर हैं सनी लियॉन..!गूगल ने जारी की 2015 की सर्च लिस्ट, नंबर वन पर हैं सनी लियॉन..!

लेकिन क्या आप जानते हैं पुराने दिनों में मिलने फोन के बारे में..! उन फोन की क्या खासियत थी और वह किस तरह के थे..! यदि नहीं तो लीजिए यहाँ पेश है पहले के फोन की कुछ शानदार और मजेदार बातें, जिन पर आज की जनरेशन शायद यकीन न करे-

भारत में मौजूद हैं ये 5 बेस्ट फिटनेस बैंड..!भारत में मौजूद हैं ये 5 बेस्ट फिटनेस बैंड..!

पुराने फोन की कुछ खास बातें..!

पुराने फोन की कुछ खास बातें..!

आज के स्मार्टफोन की बैटरी यदि एक दिन पूरा चलती है तो हमें बेहद ख़ुशी होती है। लेकिन पुराने दिनों में आने वाले फोन की बैटरी हफ्ते भर चला करती थी।

पुराने फोन की कुछ खास बातें..!

पुराने फोन की कुछ खास बातें..!

पुराने दिनों में आने वाले फोन में एक गेम काफी कॉमन था। वह था स्नेक वाला गेम। अगर फोन का सबसे बेहतर गेम पूछा जाए तो शायद यही गेम जवाब में आएगा।

पुराने फोन की कुछ खास बातें..!

पुराने फोन की कुछ खास बातें..!

इन दिनों मिलने वाले स्मार्टफोन एक ही तरह के दिखते हैं। कंपनी भले ही चाहे अलग हो लेकिन फोन कि दिखावट एक सी ही होती है।

पुराने फोन की कुछ खास बातें..!

पुराने फोन की कुछ खास बातें..!

उन दिनों में इंटरनेट काम नहीं करता था। यदि किसी का नेट चले तो उसे भाग्यशाली समझा जाता था।

पुराने फोन की कुछ खास बातें..!

पुराने फोन की कुछ खास बातें..!

यह जानकार सभी को हैरानी होगी लेकिन शुरू में आए टचस्क्रीन फोन यूजर्स ने रिजेक्ट कर दिए थे। उनका टच भी कुछ खास काम नही करता था।

पुराने फोन की कुछ खास बातें..!

पुराने फोन की कुछ खास बातें..!

उन दिनों में विंडोज फोन बनाना ऐसा था जैसे टेक्नोलॉजी कोई ऊँचे पायदान पर चले जाए। जब दुनिया का पहला विंडोज फोन एचटीसी का ऑरेंज एसपीवी लॉन्च हुआ तो मीडिया करीब एक हफ्ते तक उसी की बातें करती थी।

पुराने फोन की कुछ खास बातें..!

पुराने फोन की कुछ खास बातें..!

पहले के समय में हर चीज के पैसे लगते थे। रिंगटोन बदलनी हो, नया वॉलपेपर लगाना हो या कुछ और सभी के लिए कीमत देनी होती थी। इतना ही नहीं उन दिनों इनकमिंग कॉल के भी रुपए लगते थे।

पुराने फोन की कुछ खास बातें..!

पुराने फोन की कुछ खास बातें..!

आज के स्मार्टफोन इतने अधिक नाजुक होते हैं कि यदि एक बार गिर जाए तो समझिए काम ख़त्म। लेकिन उन दिनों के फोन इतने मजबूत हुआ करते थे कि कितनी बार भी गिरे कोई फर्क नहीं पड़ता था।

पुराने फोन की कुछ खास बातें..!

पुराने फोन की कुछ खास बातें..!

आज जैसे एपल ने स्मार्टफोन की दुनिया में राज किया है, ठीक इसी तरह या यदि कहें इससे भी ज्यादा नोकिया उन दिनों में राज करता था। उन दिनों में नोकिया का फोन होना आज के समय में एपल के फोन जैसा ही था।

 
Best Mobiles in India

English summary
We all know that olden time phone were a lot different from today's smartphone. hare are those 9 things about olden time phone teenagers will not believe.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X