भारतीय युवाओं के लिए लॉन्च हुआ एक खास स्मार्टफोन

|

2018 हो चुका है और 2019 की शुरुआत हो चुकी है। 2018 में कई स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों ने अपने बेहतर स्मार्टफोन बाजार में उतारें। इसी के साथ Voto कंपनी ने भी साल के आखिरी में अपने चार नए स्मार्टफोन पेश कर दिए हैं। इन स्मार्टफोन्स को V11, V12, V3 और V5x के नाम से लॉन्च किया गया है। अपने स्मार्टफोन्स के बारें में बात करते हुए कंपनी ने बताया कि यह चारों स्मार्टफोन्स Tier 2 और Tier 3 शहरों में मौजूद भारतीय यूथ को ध्यान मे रख कर डिजाइन किए गए हैं।

भारतीय युवाओं के लिए लॉन्च हुआ एक खास स्मार्टफोन

यह चारों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नौगट को सपोर्ट करते हैं। जिसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर भी दिया गया है। इन स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाए तो यह किफायती स्मार्टफोन्स की लिस्ट में शामिल हैं। बता दें, चारों स्मार्टफोन्स को 4,999 रुपये से लेकर 6,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।

बजट स्मार्टफोन की खास बात

Voto कंपनी ने इन चारों स्मार्टफोन्स में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज दी है। हालांकि चारों हैंडसेट्स के डिस्प्ले साइज और कैमरा मॉड्यूल काफी अलग अलग हैं। Voto V11 और V12 स्मार्टफोन्स में 5-इंच कीHD डिस्प्ले दी गई है। वहीं, हैंडसेट 13-मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ आते हैं। V11 हैंडसेट के मुकाबले V12 फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ दिया गया है।

वहीं Voto V3 स्मार्टफोन में 5-इंच डिस्प्ले दिया गया है। जो 13-मेगापिक्सल रियर और 13+2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ आता है। V5x में 5.2-इंच HD डिस्प्ले के साथ 13+2 मेगापिक्सल का रियर और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Voto कंपनी के यह चारों स्मार्टफोन्स में 3000mAh की बैटरी मिलती है। अगर आप इन किफायती स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो यहस्मार्टफोन्स मार्केट में सभी प्रीमियम रिटेल स्टोर्स में खरीद के लिए उपलब्ध हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Voto Company has also introduced its four new smartphones in the last year of 2018. These smartphones have been launched in the name of V11, V12, V3 and V5x. Talking about their smartphones, the company said that it has been designed by keeping the Indian youth in Tier 2 and Tier 3 cities in mind, all four smartphones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X