सैमसंग ने लांच किया 5 मेगापिक्‍सल वाला टच स्‍मार्टफोन

|
सैमसंग ने लांच किया 5 मेगापिक्‍सल वाला टच स्‍मार्टफोन


मोबाइल फोन में अपग्रेडेशन होना अब आम बात हो चुकी है। अगर बात करें सैमसंग की तो जानकारी मिली है कि इसने वेव 723 मॉडल को अपग्रेड कर के वेव एम मॉडल बना दिया है। इसकी 3.65 इंच की एलसीडी स्‍क्रीन का रेजूलूशन रेजूलूशन 320 x480 पिक्‍सल है।

इसमें दो कैमरे दिए हुए हैं एक 5 मेगा पिक्‍सल का है और दूसरा वीजीए है। रियर कैमरे के साथ लिड फ्लैश की सुविधा दी गई है।

फोन में बाडा ओएस दिया गया है जो 832 मेगाहर्ज के प्रोसेसर पर रन करता है। कनेक्‍टिविटी के लिए इसमें ब्‍लूटूथ, वाइफाइ, जीपीएस आदि दिया गया है।

फोन में 1350 एमएएच की बैट्री दी है जो 3 जी पर 6 घंटे और 30 मिनट का टॉकटाइम देगी और 20 दिनों का स्‍टैंडबाइ टाइम देगी। मनोरंजन के लिए इसमें रेडियो और मल्‍टीमीडिया प्‍लेयर है। फोन में डॉलफिन वेब ब्राउजर लगा हुआ है जिसको डाउनलोड मैनेजर के दा्रा आपरेट करना बहुत ही आसान है। इस खूबसूरत और फीचरों से भरे फोन की कीमत 12,000 रु के आसपास की होगी।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X