एसर जल्‍द लांच करेगा 7.5 विडों फोन

By Super
|
एसर जल्‍द लांच करेगा 7.5 विडों फोन
लैपटॉप की दुनियां में अपनी पैठ बनाने के बाद एसर अब मोबाइल बाजार की ओर अपना रूख कर रहा है। हालाकि बाजार में अभी विडों बेस प्‍लेटफार्म के मोबाइल कम है मगर एप्‍पल, डेल के विडों मोबाइल बाजार में मौजूद है। एसर का नया विडों मोबाइल में एडवांस टेक्‍नालॉजी के साथ कई शानदार फीचर दिए गए है। एसर के डब्‍लू 4 में विडों 7 'मैंगो' आपरेटिंग सिस्‍टम दिया गया है। जो इसी रेंज के अन्‍य मोबाइलों में सबसे उन्‍नत आपरेटिंग सिस्‍टम है।

बेहतर प्रोसेसिंग के लिए एसर एम310 में 1ghz क्‍वालकॉम एमएसएन8255 स्‍नैपड्रैगन दिया गया है। एसर एम310 में 3.5 इंच की टच स्‍क्रीन दी गई है जो इसके स्‍टाइलिश कैंडी बार डिजायन में चार चांद लगा देती है। 480 X 800 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन 16 एम कलर की वजह से वीडियो और पिक्‍चर काफी साफ देख सकते हैं साथ में फोन स्‍क्रीन ऑटो रोटेट के लिए एक्‍सलोमीटर सेंसर दिया गया है। इसके अलावा लाइट सेंसर और प्राक्‍मिटी सेंसर दिया भी दिया है जिसेसे फोन के प्रयोग न होने पर ऑटो ऑफ हो जाएगा।

ज्‍यादा डेटा स्‍टोरेज के लिए एसर एम310 में 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से आप बढ़ा सकते है इसके अलावा माइक्रो एसडीएचसी, ट्रांसफ्लैश और एसडीआईओ कार्ड स्‍लॉट के ऑप्‍शन भी मौजूद है। डेटा ट्रांसफर के लिए एसर एम310 में ब्‍लूटूथ के अलावा उन्‍नत वर्जन एवी2.1 और वाईफाई 802.11 बी/जी/एन की सुविधा दी गई है जो काफी फास्‍ट स्‍पीड में डेटा

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X