फ्रीडम 251के बाद अब आया दुनिया का नया सबसे सस्ता स्मार्टफोन!

By Agrahi
|

सस्ते स्मार्टफोन के वादे करने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स के बाद अब जयपुर की कंपनी Docoss मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने भी नया सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है। स्मार्टफोन Docoss x1 के लिए रजिस्ट्रेशन व ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। कंपनी ने अपने इस फोन की कीमत 888 रुपए रखी है।

फ्रीडम 251के बाद अब आया दुनिया का नया सबसे सस्ता स्मार्टफोन!

आसुस ने पेश किया ज़ेनफोन गो 4.5 का नया वर्जन, कीमत 5,299 रुपए!आसुस ने पेश किया ज़ेनफोन गो 4.5 का नया वर्जन, कीमत 5,299 रुपए!

Docoss के इस फोन के लिए बुकिंग कंपनी की वेबसाइट Docoss.com पर करा सकते हैं। फ्रीडम 251 के बाद इस फोन को अब तक का सबसे सस्ता फोन कहा जा रहा है। हालांकि फ्रीडम 251 मार्केट में नहीं आया है। उम्मीद है कि Docoss x1 लोगों तक पहुँच पाएगा और लोग सस्ते स्मार्टफोन का आनंद ले पाएंगे।

फ्रीडम 251के बाद अब आया दुनिया का नया सबसे सस्ता स्मार्टफोन!

इन 5 जगह पर आप नहीं ले सकते हैं सेल्फी!इन 5 जगह पर आप नहीं ले सकते हैं सेल्फी!

आइए देखते हैं Docoss x1 के खास फीचर्स-
डिस्प्ले
फोन में 4इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करेगा।

ओएस व प्रोसेसर
Docoss x1 एंड्रायड 4.4.2 (किटकैट) पर काम करता है, इस फोन में 1.2GHz डुअल कोर कॉर्टेक्स ए7 प्रोसेसर दिया गया है।

फ्रीडम 251के बाद अब आया दुनिया का नया सबसे सस्ता स्मार्टफोन!

पौधे से चार्ज करें अपना स्मार्टफोन!पौधे से चार्ज करें अपना स्मार्टफोन!

स्टोरेज
इस हैंडसेट में 1 जीबी की रैम दी गयी है और इस फोन की इंटरनल मेमोरी 4जीबी है, जिसे 32 जेबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा
फोन में 2.0 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और इसका सेकंड्री कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है।

बैटरी
इस स्मार्टफोन में 1300mAh की बैटरी होगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
After freedom 251 new cheapest smartphone Docoss x1 has been launched. Jaipur's company Docoss has introduced this phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X