एअरटाइम ने पेश किया 3जी मोबाइल, फ्लांट और टॉरिड

By Super
|
एअरटाइम ने पेश किया 3जी मोबाइल, फ्लांट और टॉरिड
भारतीय मोबाइल बाजार में आये तेजी के कारण कई कंपनियां भारत के मोबाइल बाजार में कदम रख चुकी है। मोबाइल बाजार के इस तेजी के चलते जानकारों का मानना है कि आगामी 2014 तक भारत सबसे बड़ा मोबाइल बिक्री केंद्र बन कर उभरेगा। भारत में शहरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामिण क्षेत्रों में भी मोबाइल की शानदार बिक्री हो रही है। वहीं 3जी नेटवर्क ने भी मोबाइल बाजार में आग में घी का काम किया है और इसी क्रम में एक और कंपनी एअरटाइम भारतीय बाजार में नये 3जी मोबाइल फ्लांट और टॉरिड को पेश किया है।

आपकों बता दे कि दोनों ही मोबाइल इकोनामी कैट‍ेगरी के है, और शानदार फिचर्स से लबरेज है। इस नये फ्लांट के फिचर्स की बात करें तो 3.2 इंच के शानदार डिसप्‍ले के साथ साथ इस मोबाइल में और भी कई फिचर्स है। इस मोबाइल में स्‍लाईडिंग किपैड का प्रयोग किया है जो कि मोबाइल को और शानदार लुक देता है। इसके अलांवा इस मोबाइल में शानदार 3 मेंगा पिक्‍सल कैमरा भी शामिल किया गया है।

फ्लांट में एक्‍सटरनल मेमोरी के तौर पर 32 जीबी की क्षमता का कार्ड प्रयोग किया जा सकता है। वही इस मोबाइल की 3जी कनेक्‍टीवीटी कमाल की यह यह मोबाइल 7 एमबीपीएस की शानदार डाटा स्‍पीड देता है। जो कि आपको बेहतरीन 3जी सुविधा प्रदान करने में सक्षम है। इस मोबाइल की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 6,000 रूपये तक है।

वहीं टॉरिड की बात करें तो ये मोबाइल भी आपकों कहीं से भी निराश नहीं करेगा। यह मोबाइल भी सभी आधुनिक फिचर्स के साथ भरा हुआ है। इस मोबाइल में 2.8 इंच का कलर डिसप्‍ले प्रयोग किया गया है। यह मोबाइल भी पुरी तरह से स्‍लाइंडिंग क्‍यूआरटी पैड मोबाइल है। दोनों ही मोबाइल ब्‍लूटूथ कनेक्‍टीवीटी, एक्‍सटर्नल माईक्रो एसडी कार्ड, की सुविधाओं के साथ पेश किये गये है। टॉरिड में 4 जीबी तक की मेमोरी क्षमता है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X