एयरटाइम ने लांच किया कम कीमत में 3जी फोन

By Super
|
एयरटाइम ने लांच किया कम कीमत में 3जी फोन
युवाओ को ध्‍यान में रखते हुए एयरटाइम ने अपना पहला 3 जी मोबाइल GTX75 एयरटाइम टोरिड भारतीय बाजार में उतारा है। पहली नजर में देखने में यह मोबाइल देखने में काफी आर्कषक लगता है। इसमें 2.8 इंच की टच स्‍क्रीन दी गई है साथ ही बडा़ क्‍वार्टी कीपैड भी दिया गया है जिसमें मैसेज टाइप करने में काफी आसानी होती है। कंपनी के अनुसार एयरटाइम टोरिड में कम लागत में मार्डन टैक्‍नालॉजी का प्रयोग किया गया है। टोरिड में 1.3 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है जो अच्‍छी पिक्‍चर क्‍वालिटी के साथ 3gp वीडियो रिकार्डिंग करता है। हालाकि फ्रंट कैमरा भी इसमें मौजूद है मगर वीडियो कालिंग इससे नहीं की जा सकती है। एयरटाइम का टोरिड 3जी नेटर्वक को सर्पोट करता है।

अगर म्‍यूजिक की बात करें तो इसमें 3.5 एमएम यूनीवर्सल जैक के साथ मल्‍टीफार्मेट वीडियों प्‍लेयर दिया गया है साथ ही आप इसमें एफएम रेडियों का लुत्‍फ भी उठा सकते है। डेटा ट्रांसफर के लिए स्‍टीरियो ब्‍लूटूथ के अलावा usb pc sync भी दिया गया है। 4 जीबी माइक्रो एसडी एक्‍सपेंडेबल मेमोरी के साथ इंटरनल मेमोरी भी दी गई है।

 

एयरटाइम ने भारतीय बाजार में इसकी कीमत 4999 रखी है साथ उसे भारतीय ग्राहको से अपने इस फोन को लेकर काफी उम्‍मीद है।

 

टोरिड के फीचर एक नजर में

  • 3जी
  • स्‍टीरियो ब्‍लूटूथ
  • 4 जीबी एक्‍पेंडेबल मेमोरी
  • जावा
  • 2.8 इंच टच स्‍क्रीन
 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X