Alcatel A3 10 टैबलेट में है वॉयस कॉलिंग और 2जीबी रैम

अल्काटेल ए3 10 टैबलेट में 46000 mAh बैटरी है, इसकी कीमत 9999 रुपए है।

By Agrahi
|

अल्काटेल ने अपना नया ए3 10 टैबलेट भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस की कीमत भारत में 9,999 रुपए रखी गई है। फोन की सेल फ्लिप्कार्ट पर शुरू कर दी गई है। यह टैबलेट वोल्कानो ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा।

 

फोन चार्जिंग के समय क्या आप भी करते हैं ये गलती?फोन चार्जिंग के समय क्या आप भी करते हैं ये गलती?

अल्काटेल का कहना है कि इस नए टैबलेट से कंपनी कम कीमत में बेहतर एक्सपीरियंस अपने यूज़र्स को देना चाहती है।

 
Alcatel A3 10 टैबलेट में है वॉयस कॉलिंग और 2जीबी रैम

बता दें कि कंपनी ने एमडब्ल्यूसी 2017 में तीन स्मार्टफोन पेश किए थे। जिसमें अल्काटेल ए5 एलईडी, यू3 और ए3 शामिल हैं। साथ ही एक 2 इन 1 टैबलेट भी पेश किया था। इनमें से अल्काटेल ए5 एलईडी को दुनिया का पहला फोन माना जाता है जो इंटरैक्टिव एलईडी कवर के साथ आता है।

HTC U11 भारत में लॉन्च, कीमत 51,990 रुपएHTC U11 भारत में लॉन्च, कीमत 51,990 रुपए

बात करते हैं इसके स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 10.1 इंच की आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। यह इस टैबलेट की यूएसपी है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280*800 पिक्सल है। टैबलेट में 4जी LTE कनेक्टिविटी दी गई है।

इस नए टैबलेट में 1.1GHz क्वाड कोर प्रोसेसर दिया है, साथ ही इसमें 2जीबी की रैम भी है। यह टैबलेट 16जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

इसके कैमरे को देखें तो इमें 5मेगापिक्सल रियर कैमरा है और इसका 2मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी है। इसमें 4600mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। साथ ही यह यूएसबी-ओटीजी सपोर्ट के साथ आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Alcatel A3 10 tablet launched with 4G VoLTE and voice calling. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X