Xiaomi के लॉन्च हुए नए Mi Pad 4 Plus की सभी खास बातें

|

Xiaomi बाजार में अपने नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च करके साथ बाकी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों को अच्छी खासी टक्कर दे रहा है। स्मार्टफोन के साथ Xiaomi ने टैबलेट की दुनिया में भी आगे बढ़ने का फैसला किया है। बता दें कंपनी ने कुछ दिन पहले ही अपना एंड्रॉयड टैबलेट Mi Pad 4 Plus को चीन में लॉन्च किया है।

Xiaomi के लॉन्च हुए नए Mi Pad 4 Plus की सभी खास बातें

Xiaomi के नए टैबलेट

हालांकि कंपनी ने जून 2018 में Mi Pad 4 को भी लॉन्च किया था। बता दें पुराने मी पैड 4 की तुलना में Mi Pad 4 Plus में 10.1 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलेगी। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। टैबलेट में पावर बैकअप के लिए 8,620 एमएएच की बैटरी मिलती है। वहीं Xiaomi Mi Pad 4 Plus के फ्रंट पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Xiaomi Mi Pad 4 Plus में आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है। टैबलेट में स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।

टैबलेट स्पेसिफिकेशन

टैबलेट डुअल सिम है जो 4G एलटीई टैबलेट आउट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर बेस मीयूआई 10 पर चलता है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए टैबलेट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, एड्रीनो 512 जीपीयू, 4 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम के साथ आता है। Xiaomi Mi Pad 4 Plus यूजर्स को 64 जीबी/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा। अगर बात की जाए Mi Pad 4 Plus के कैमरा की तो फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है।

इसमें आपको ओवी13855 सेंसर भी मिलता है जिसका अर्पचर sensor एफ/2.0 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। पावर बैकअप के लिए यह टैबलेट 8,620 एमएएच बैटरी के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड वाईफाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। बता दें Mi Pad 4 Plus ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा।

Xiaomi Mi Pad 4 Plus की कीमत

बता दें Xiaomi Mi Pad 4 Plus को फिलहाल चीन में लॉन्च किया है। भारत में यह कब बेचा जाएगा इस बात को अभी स्पष्ट नहीं किया गया है। Xiaomi Mi Pad 4 Plus की चीन में कीमत 1,899 चीनी युआन यानी लगभग 19,300 रुपये तय की गई है। 1,899 चीनी युआन कीमत में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं Xiaomi Mi Pad 4 Plus के 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 2,099 चीनी युआन यानी लगभग 21,300 रुपये होगी। टैबलेट की बिक्री 16 अगस्त यानी आज से चीन के बाजार में शुरू हो जाएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi is launching its new smartphones in the market and making good competition with other companies making the rest of the smartphone. With the smartphone Xiaomi has decided to go ahead in the tablet world too. Let the company launch its Android tablet Mi Pad 4 Plus a few days back in China.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X