अमेज़न प्राइम डे सेल 2021: वनप्‍लस नॉर्ड 2 5G, वनप्‍लस 9R खरीदे आकर्षक दाम में !

|

प्रीमियम फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन और मिड रेज स्‍मार्टफोन की दुनिया में वनप्‍लस अपना नाम बना चुका है, वनप्‍लस 9 और वनप्‍लस नॉर्ड सीरीज़ को यूज़र्स ने काफी पसंद किया है अगर आप भी वनप्‍लस सीरीज़ का नया स्‍मार्टफोन लेने का मन बना रहे है तो अमेज़न प्राइम डे सेल 2021 में अपनी पंसद का वनप्‍लस सीरीज़ स्‍मार्टफोन खरीद सकते हैं या फिर हाल ही में लांच किया गया वनप्‍लस नॉर्ड 2 5जी भी अमेज़ प्राइम डे सेल में ले सकते हैं वो भी आकर्षक ऑफर्स के साथ

 
अमेज़न प्राइम डे सेल 2021: वनप्‍लस नॉर्ड  2 5G, वनप्‍लस  9R खरीदे आकर्षक दाम में !

वनप्‍लस नॉर्ड 2 5जी डिस्‍काउंट

वनप्‍लस नॉर्ड 2 5जी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने कदम रखे है, वनप्‍लस के पहले जनरेशन नॉर्ड स्‍मार्टफोन के इस पीढ़ी में ढेरों अपग्रेड ऑप्‍शन दिए गए है, 26 जुलाई से अमेज़न प्राइम डे सल 2021 में वनप्‍लस नॉर्ड 2 5जी को आप खरीद सकते हैं।

 

कीमत की बात करे तो सेल के दौरान इसे आप 29,999 रु में खरीद सकते हैं साथ ही कई डिस्‍काउंट ऑफर और बैंक ऑफर का फायदा मिलेगा। इसके साथ वनप्‍लस नॉर्ड CE 5G भी ऑफर प्राइज़ के तहत खरीद सकते हैं हालाकि इसकी कीमत का खुलासा अभी भी सेल के पेज में नहीं किया गया है। लेकिन कुछ हज़ार रु का डिस्‍काउंट तो इसके आपको मिलेगा ही।

वनप्‍लस 9R 5G, वनप्‍लस 9 डिस्‍काउंट

वनप्‍लस नॉर्ड सीरीज़ जहां मिड रेज के फीचर्स यूज़र को देता है वहीं वनप्‍लस 9 सीरीज़ के स्‍मार्टफोन फ्लैगशिप और प्रीमियम फीचर के साथ मिलते हैं। अमेज़न प्राइम डे सेल 2021 में वनप्‍लस 9R 5G, वनप्‍लस 9 दोनों में डिस्‍काउंट ऑफर मिलेगा, वनप्‍लस 9 में प्रीमियम हैजलब्‍लेड कैमरा दिया गया है जिसकी कीमत 49,999 रु होगी साथ ही अमेज़न के डिस्‍काउंट कूपन भी मिलेंगे।

वनप्‍लस 9R 5G में 120Hz का फ्लड स्‍मूद डिस्‍प्‍ले दिया गया है जिसे इस सेल के दौरान डिस्‍काउंट कीमत पर ले सकते हैं हालाकि अमेज़न प्राइम डे सेल 2021 सेल पेज पर इसकी सटीक कीमत से पर्दा अभी उठाया नहीं गया है। लेकिन इसमें नो कॉस्‍ट इएमआइ ऑफर दिया जाएगा अब ये ऑफर कितने महिनो के साथ मिलेगा ये सेल शुरु होने के बाद ही पता चलेगा।

26 जुलाई से अमेज़न प्राइम डे सेल 2021 शुरु होने जा रही है जिसमें नए स्‍मार्टफान और एसेसरीज डिस्‍काउंट के साथ खरीदे जा सकते है खासकर अगर आप वनप्‍लस फैन है तो ये सबसे बेस्‍ट टाइम है जब आप अपनी पसंद का वनप्‍लस फोन खरीद सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus has emerged as a niche brand with both premium flagships and mid-range offerings. Devices like the OnePlus 9 series and the OnePlus Nord series have been well-received by users.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X