फ़ोन की स्क्रीन को बना देगा आईफोन की स्क्रीन

By Anoop Kumar Singh
|

दूसरे मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में एंड्राइड बहुत ही ज्यादा प्रभावी है क्योंकि इसमें हम अपनी पसंद के अनुसार चीजों को बदल सकते हैं. कोई भी एंड्राइड फोन लांचर के बिना चल ही नहीं सकता है. हर एक फोन में पहले से ही डिफाल्ट लांचर मौजूद होता है लेकिन अगर आप फीचर्स को बदलना चाहते हैं तो आपको अलग से कुछ लांचर इंस्टाल करना पड़ेगा.

थर्ड पार्टी लांचर का इस्तेमाल क्यों करें

ऐसे बहुत से थर्ड पार्टी लांचर हैं जो आपके डिफ़ॉल्ट लांचर को रिप्लेस करते हैं लेकिन प्रश्न यह उठता है कि हम क्यों इनका इस्तेमाल करें? तो इसका जवाब है कि इन थर्ड पार्टी लांचर की मदद से आप अपने होम स्क्रीन को कई तरह से बदल सकते हैं. ऐसे बहुत सारे लांचर प्ले स्टोर में मौजूद हैं उनमें से हम कुछ ख़ास लांचर के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बता रहें हैं.

फ़ोन की स्क्रीन को बना देगा आईफोन की स्क्रीन

1- Nova launcher : यह सबसे अच्छे एंड्राइड लांचर में से एक है. यह बहुत ही हल्का और तेज़ लांचर है. इसकी मदद से आप डॉक और नोटिफिकेशन के अलावा दूसरे ऐप को अपनी पसंद के अनुसार बदल सकते हैं. इसकी मदद से आप आइकॉन का साइज़ बदल सकते हैं साथ ही उनका शार्टकट भी बना सकते हैं. इसके प्राइम वर्जन में और भी ज्यादा फीचर्स मौजूद हैं जो इसे और ख़ास बनाते हैं.

2- Evie launcher: यह सबसे तेज लांचर में से एक है. इसमें बहुत सारे होम स्क्रीन शार्टकट हैं जिनकी मदद से आप app drawer और फोल्डर ग्रिड को अपने अनुसार बदल सकते हैं. इसके यूनिवर्सल सर्च फीचर की मदद से आप अपने ऐप में ही कुछ भी सर्च कर सकते हैं.

3- Buzz launcher :
इस लांचर में एक फीचर होता है जिसे Homepack Buzz कहते हैं, इसमें 700,000 से ज्यादा होम स्क्रीन्स होते हैं जो हजारों यूजर्स द्वारा शेयर होता है. इसमें app-locker और ram cleaner होता है. इसमें एक और फीचर screen effects होता है जो लाइव वॉलपेपर की तरह होता है. जिसकी मदद से आपको स्क्रीन वॉलपेपर पर स्नोफॉल होता हुआ या पत्ते गिरते हुए जैसे लाइव वालपेपर आसानी से मिल सकते हैं.

4- Apex : इसमें हजारों थीम्स होते हैं जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. स्मार्टफोन और टैबलेट दोनों ही इस लांचर को सपोर्ट करते हैं. इस लांचर की मदद से आप 9 तरह के होम स्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके प्रो वर्जन में आपको कई तरह के गेस्चर आप्शन मिलते हैं साथ ही इससे फोन की स्पीड भी बढ़ जाती है.

5-EverythingMe : इस लांचर में बेस्ट ऐप होते हैं. होम स्क्रीन में एक स्वाइप से आप Quick contacts में जा सकते हैं जहां अपने कांटैक्ट को पा सकते हैं. WeWatch एक अलग फीचर है जिससे आप न्यूज़ फीड का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह लांचर आपकी पसंद के अनुसार खुद को बदलता रहता है जिससे आपको हमेशा बेहतरीन अनुभव मिले.

6- Smart launcher3 : इस फ़ास्ट लांचर में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से आप ऐप, कॉन्टैक्ट्स और वेब कंटेंट को दूंढ सकते हैं. इसमें smart turn off फीचर होता है जिसकी मदद से फोन रखते ही आपकी स्क्रीन ऑफ हो जाती है. इसके प्रो-वर्जन में कई गेस्चर आप्शन मौजूद हैं जो इसे बाकि सबसे अलग करते हैं.

7- Microsoft launcher :
पहले इसे Arrow लांचर के नाम से जाना जाता था. यह लांचर bing की मदद से नये वॉलपेपर अपडेट कर सकता है. इसकी होम स्क्रीन में Google Cards फीचर होता है. इसके अलावा इसमें एक रीसेंट पैनल भी होता है जिसमें आप तुरंत इस्तेमाल किये हुए कॉन्टैक्ट्स और मीडिया फाइल्स को देख सकते हैं. यह डुप्लीकेट कांटेक्ट को भी अपने आप डिलीट या मर्ज कर देता है.

8- ADW Launcher 2: यह लांचर तेज़ और आसानी से इस्तेमाल किया जाने वाला लांचर है जिसमे सैकड़ों ऑप्शन मौजूद होते हैं. इसमें एक ख़ास फीचर होता है जिसकी मदद से आप अपने वॉलपेपर की तरह इंटरफ़ेस के कलर को बदल सकते हैं. इसके अलावा एप ड्रावर, आइकॉन बैज और ट्रांसमिशन एनीमेशन जैसे कई फीचर भी इसमें मौजूद रहते हैं.

 
Best Mobiles in India

English summary
kya aap apne phone ke screen mai aur feature chahte hai to iskeleye android phone launcher install kar sakte hai ese install karna behad asaan hai google play store se phone launcher free install kar sakte hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X