एप्पल ने लॉन्च किया अपना Apple News+, जानिए इसकी खास बात

|

एप्पल कंपनी ने 25 मार्च को एक इवेंट आयोजित किया था। कंपनी द्वारा इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की गई थी। बता दें, इवेंट के दौरान कंपनी ने अपने नई सब्सक्रिप्शन सर्विस Apple News+ को लॉन्च कर दिया है। Apple News+ काफी समय से चर्चा में चल रहा था। वहीं, इसे लेकर काफी अफवाहें भी फैल रही थी। बता दें, Apple News+ दो अलग-अलग प्रकार के जर्नलिज्म की जुगलबंदी है।

एप्पल ने लॉन्च किया अपना Apple News+, जानिए इसकी खास बात

जिसमें न्यूज और मैगजीन की बहतरीन स्टोरी को एप्पल द्वारा तैयार किए यूजर इंटरफेस पर पढ़ा जा सकेगा। Apple News+ में 300 से ज्यादा मैगजीन, इंपोर्टेंट न्यूज पेपर और डिजिटल पब्लिशर्स मौजूद हैं। जिससे यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से इसे पढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- WhatsApp, Skype जैसे ऐप्स के लिए नए नियम पेश करेगा ट्राई: रिपोर्टयह भी पढ़ें:- WhatsApp, Skype जैसे ऐप्स के लिए नए नियम पेश करेगा ट्राई: रिपोर्ट

हालांकि Apple News+ की सुविधा को फिलहाल OS 12.2 ऑपरेटिंग सिस्टम और 10.10.4 मैकओएस यूजर्स के लिए पेश किया गया है। उम्मीद है कि कंपनी इसे बाकी प्लेटफॉर्म के लिए भी लॉन्च करेगी। बता दें, यूजर्स के पास कोई-सी भी डिवाइस हो वे इसका सब्सक्रिप्शन खरीदकर न्यूज और मैगजीन का कंटेंट पढ़ सकेंगे।

अमेरिका और कनाडा के लिए उपलब्ध

एप्पल न्यूज के एडिटर इन चीफ ने बताया कि हम क्वालिटि जर्नलिज्म को सपोर्ट करते हैं और Apple News+ के साथ न्यूजपेपर और मैगजीन द्वारा की गई अच्छी स्टोरी को अपने यूजर्स तक पहुंचाना चाहते हैं। Apple News+ की बात करें तो इसमें यूजर्स को वोग, नेशनल जियोग्राफिक मैगजीन, पीपल, इल्ले, द वाल स्ट्रीज जर्नल और एलए टाइम्स जैसी काफी सारी सुविधा दी जा रही हैं। वहीं प्लेटफॉर्म पर कुछ पब्लिकेशन और उनकी न्यूज स्टोरी मौजूद हैं।

<strong>यह भी पढ़ें:- IPL 2019 का फ्री में मजा ले सकेंगे टाटा स्काई और एटरटेल यूजर्स</strong>यह भी पढ़ें:- IPL 2019 का फ्री में मजा ले सकेंगे टाटा स्काई और एटरटेल यूजर्स

इतना ही नहीं, Apple News+ पब्लिशर्स, दोनों मैगजीन और डिजिटल Apple News में मौजूद हैं। जिसमें काफी सारा कंटेंट मौजूद है। Apple News+ को फिलहाल अमेरिका और कनाडा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को हर महीने करीबन 9.99 डॉलर से 12.99 डॉलर खर्ज करने होंगे। हालांकि कंपनी पहले महीने का ट्राइल सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है। बता दें, प्लेटफॉर्म का इस्तेमास करने के लिए यूजर्स को iOS 12.2 या macOS 10.14.4 इंस्टॉल करना होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Apple company had organized an event on March 25. This event was live streaming by the company. Let us know, during the event, the company has launched its new subscription service, Apple News +. Apple News + was running in the discussion for a long time.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X