इन 7 स्मार्टफोन की घट गई कीमत, अब इस कीमत मिलेंगे फोन

By Agrahi
|
3GB RAM smartphones under Rs.8,000 (Hindi)

अधिक से अधिक ग्राहकों को लुभाने के लिए स्मार्टफोन ब्रांड लगातार अपने स्मार्टफोन की कीमतें घटा रही हैं. अब ताइवानी स्मार्टफोन कंपनी आसुस ने अपने सात जेनफोन की कीमतें घटा दी हैं. इन सभी स्मार्टफोन पर परमानेंट प्राइस कट दिया गया है. इनमें Zenfone 3 (5.2,5.5), Zenfone Max, Zenfone 3 Max (5.2,5.5) और Zenfone Go (5.0,5.5) शामिल हैं.

कंपनी का इस प्राइस कट पर कहना है कि, 'भारत एक बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है, जो लगभग सभी बड़ी कंपनियों के लिए मत्वपूर्ण है. ऐसे मार्केट में हम अपनी ग्रोथ को और बढ़ाना चाहते हैं. इन जेनफोन ने भारतीय ग्राहकों को काफी लुभाया है. इन्हें और सफल बनाए के लिए और भारत में अपने भविष्य को लेकर कंपनी काफी कॉंफिडेंट है.'

लॉन्च से पहले साईट पर लिस्ट हुआ Samsung Galaxy J2 (2018)लॉन्च से पहले साईट पर लिस्ट हुआ Samsung Galaxy J2 (2018)

इन 7 स्मार्टफोन की घट गई कीमत, अब इस कीमत मिलेंगे फोन

Asus ZenFone 3
Asus ZenFone 3 दो वैरिएंट में उपलब्ध है. Asus ZenFone 3 का 5.2 इंच वैरिएंट जो कि 13,999 रुपए में उपलब्ध था अब केवल 11,999 रुपए में खरीदा जा सकता है. वहीं इसका 5.5 इंच मॉडल अब 16,999 रुपए की बजाय अब 14,999 रुपए में खरीदा जा सकता है.

Asus ZenFone 3 Max
ZenFone 3 Max भी दो वैरिएंट में उपलब्ध होगा, इस फोन का 5.2 इंच मॉडल 9,999 रुपए में मिल रहा था. परमानेंट प्राइस कट के बाद इस फोन को 8,499 रुपए में खरीदा जा सकेगा. वहीं इसका 5.5 इंच वैरिएंट 12,999 रुपए के बदले अब 9,999 रुपए में मिलेगा.

यहां 500 रुपए में बिक रही हैं आपकी आधार डिटेल्स!यहां 500 रुपए में बिक रही हैं आपकी आधार डिटेल्स!

Asus ZenFone Max
Asus ZenFone Max स्मार्टफोन 7,499 में अब प्राइस कट के बाद सेल के लिए उपलब्ध है. जबकि इस फोन की कीमत पहले 7,999 रुपए रखी गई थी.

Asus ZenFone Go
Asus ZenFone Go दो वैरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध है, ZenFone Go का 5.0 मॉडल जो कि पहले 7,499 रुपए में उपलब्ध था अब केवल 6,499 रुपए में खरीदा जा सकता है. इस फोन का 5.5 इंच मॉडल 1,000 रुपए के डिस्काउंट के साथ 7,999 के बजाय 6,999 रुपए में उपलब्ध है.

<strong>5 स्टेप्स में आधार नंबर से ऐसे re-verify करें सिम कार्ड</strong>5 स्टेप्स में आधार नंबर से ऐसे re-verify करें सिम कार्ड

यह तो है प्राइस कट की बात, अब यदि आप इन स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि यह सभी स्मार्टफोन आपको मेजर ई-कॉमर्स वेबसाइट पर मिलेंगे. कंपनी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि यह स्मार्टफोन नई कीमत के साथ फ्लिप्कार्ट, अमेज़न और कई अन्य लीडिंग रिटेल स्टोर्स जैसे आसुस के एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर मिलेंगे.

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Asus announces permanent price cut on 7 ZenFone smartphones in India. These all phones are now available at a lesser price. Read more details in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X