आसुस के ये 4 स्मार्टफोन पड़ेंगे सब पर भारी, जानिए इनके खास फीचर्स

By Agrahi
|

बुधवार को आसुस के लिए शानदार दिन रहा। कंपनी ने भारत में अपनी ज़ेनफोन 3 सीरीज़ के 4 जबरदस्त स्मार्टफोन उतारे हैं। इन नए स्मार्टफोन में मिड रेंज से लेकर हाई एंड रेंज तक स्मार्टफोन शामिल हैं। आसुस ज़ेनफोन 3 की कीमत 21,999 रुपए है, इसी के दूसरे वर्जन की कीमत 27,999 रुपए है। आसुस ज़ेनफोन 3 अल्ट्रा की कीमत 49,999 रुपए रखी गई है। जबकि आसुस ज़ेनफोन 3 डीलक्स की कीमत 49,999 रुपए और 62,999 रुपए है। आसुस ज़ेनफोन 3 लेज़र की कीमत कंपनी ने 18,999 रुपए तय की है, यह स्मार्टफोन इन सब में सबसे सस्ता है।

 

ओप्‍पो एफ1 की 8 विशेषताएंओप्‍पो एफ1 की 8 विशेषताएं

आसुस के दोनों ही ज़ेनफोन 3 को अमेज़न, स्नैपडील और फ्लिप्कार्ट से बुधवार से ही खरीदा जा सकता है। जबकि अन्य स्मार्टफोन आसुस ज़ेनफोन 3 अल्ट्रा, आसुस ज़ेनफोन 3 डीलक्स, आसुस ज़ेनफोन 3 लेज़र अगले महीने से ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध होंगे।

वाई-फाई को स्‍ट्रांग बनाएगा ये एपवाई-फाई को स्‍ट्रांग बनाएगा ये एप

आसुस के ये चरों स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर काम करते हैं। सभी में मेटल बॉडी दी गई है साथ ही ये सभी ड्यूल सिम सपोर्ट करते हैं। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के कुछ और खास फीचर्स-

आसुस ज़ेनफोन 3 (ZE520KL)

आसुस ज़ेनफोन 3 (ZE520KL)

आसुस के इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच का डिस्प्ले दिया है। स्मार्टफोन में 3जीबी की रैम है और 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन को पॉवरफुल बनता है इसका 2GHz ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर। जबकि ज़ेनफोन 3 (ZE552KL) में 5.5 इंच डिस्प्ले है। फोन में 4जीबी की रैम और 64जीबी की स्टोरेज है।

कैमरा

कैमरा

दोनों में ही 16मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जबकि 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। ज़ेनफोन 3 (ZE520KL) में 2650mAh की बैटरी दी गई है, वहीं ज़ेनफोन 3 (ZE552KL)में 3000mAh की बैटरी है।

आसुस ज़ेनफोन 3 अल्ट्रा (ZU680KL)
 

आसुस ज़ेनफोन 3 अल्ट्रा (ZU680KL)

आसुस के इन स्मार्टफोन में सबसे बड़ी स्क्रीन के साथ आता है ज़ेनफोन 3 अल्ट्रा, इसमें 6.8 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर दिया गया है।

स्टोरेज

स्टोरेज

इस स्मार्टफोन में 4जीबी रैम है और 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी है। इसका रियर कैमरा 23 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन में 4600mAh नॉन रिमूवेबल बैटरी दी है।

ज़ेनफोन 3 लेज़र (ZC551KL)

ज़ेनफोन 3 लेज़र (ZC551KL)

ज़ेनफोन 3 लेज़र में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। इसकी रेजोल्यूशन 1080*1920 पिक्सल है। फोन में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 430 SoC प्रोसेसर और उसके साथ इसमें है 4जीबी की दमदार रैम।

बैटरी

बैटरी

फोन में 32जीबी की इंटरनल मैमोरी है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है और साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। फोन को पॉवर देती है इसकी 3000mAh की बैटरी।

आसुस ज़ेनफोन 3 डीलक्स (ZS570KL)

आसुस ज़ेनफोन 3 डीलक्स (ZS570KL)

फोन का डिस्प्ले 5.7 इंच का है। फोन में क्वाड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया है साथ ही 6जीबी रैम भी है। फोन की इंटरनल मैमोरी 64जीबी की है, जिसमें 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

बैटरी

बैटरी

फोन का रियर कैमरा 23 मेगापिक्सल का है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 3000 mAh बैटरी दी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Asus launched 4 smartphone of zenphone 3 series in India. know Price, features and specifications of Asus zenphone 3, asus zenphone 3 ultra and asus zenphone 3 delux, asus zenphone 3 laser.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X