18 GB RAM के साथ भारत में दस्तक देने वाला है Asus का ये धाकड़ गेमिंग फोन

|

आसुस ( Asus ) अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है जो भारतीय मोबाइल बाजार में ROG Series Phones है। दरअसल, Asus के पास ROG Series Phones है जिसके तहत दमदार गेमिंग स्मार्टफोन्स को लिस्ट किया गया है। इस बार Asus अपनी गेमिंग सीरीज Asus ROG Phone 6 और Asus ROG Phone 6 Pro को पेश करने जा रहा है। यह सीरीज भारत में 5 जुलाई को दस्तक देने वाली है ।

5000mAh बैटरी के साथ ये बजट स्मार्टफोन भारत में होगा जल्द लॉन्च5000mAh बैटरी के साथ ये बजट स्मार्टफोन भारत में होगा जल्द लॉन्च

18 GB RAM के साथ भारत में दस्तक देने वाला है  Asus का धाकड़ गेमिंग फोन

Nothing phone (1) Pre-Orders : लॉन्च से पहले यहां से करें स्मार्टफोन आNothing phone (1) Pre-Orders : लॉन्च से पहले यहां से करें स्मार्टफोन आ

इसकी जानकारी खुद कंपनी ने सभी के साथ शेयर की है। इतना ही नहीं, यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट का उपयोग करने वाला भारत का पहला फोन होगा, जबकि प्रो वेरिएंट में 18GB रैम देखने को मिलेगी। आइए जानते है इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स Asus ROG Phone के स्पेसिफिकेशंस के बारे में...

सिंगल चार्ज पर यह Earbuds देता है 50 घंटे की बैटरी लाइफसिंगल चार्ज पर यह Earbuds देता है 50 घंटे की बैटरी लाइफ

Asus ROG Phone 6 : स्पेसिफिकेशंस

ROG Series Phones में 6.78-इंच का OLED डिस्प्ले फुल एचडी + रिज़ॉल्यूशन के साथ होगा। डिस्प्ले पैनल के नीचे एक ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर भी हो सकता है। ब्रांड पहले ही डिवाइस के लिए 165Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले की पुष्टि कर चुका है।

एक नजर 2022 के Best Fast Charging Phone परएक नजर 2022 के Best Fast Charging Phone पर

डिवाइस को पावर देना एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर है जो TSMC की 4nm प्रक्रिया पर आधारित है। DCS का दावा है कि आने वाली गेमिंग डिवाइस 18GB RAM को स्पोर्ट करेगा। डिवाइस को 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज में पेश किया जाएगा।

Nothing Phone 1 के साथ हो सकते है Nothing Ear 1 भी लॉन्चNothing Phone 1 के साथ हो सकते है Nothing Ear 1 भी लॉन्च

18 GB RAM के साथ भारत में दस्तक देने वाला है  Asus का धाकड़ गेमिंग फोन

Asus ROG Phone 6 : 6000 mAH बैटरी

कहा जाता है कि Asus ROG Phone 6 , 6000 mAH बैटरी से लैस है और जिसके कारण इसका वजन 229 ग्राम होगा। यह डुअल सेल बैटरी हो सकती है। हैंडसेट 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की पेशकश करेगा। शायद यहां सबसे उल्लेखनीय वह कूलिंग फैन है जो आसुस ने अपने पिछले कई गेमिंग फोन के साथ पेश किया है।

OnePlus Nord 2T भारत में हुआ 28,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्चOnePlus Nord 2T भारत में हुआ 28,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च

Asus ROG Phone 6 : कैमरा

कैमरों के बारे में बात करते हुए, डिजिटल चैट स्टेशन से पता चलता है कि आरओजी श्रृंखला डिवाइस 64MP प्राथमिक शूटर सहित ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की पेशकश करेगा। बाकि के दो सेंसरों का रिज़ॉल्यूशन और अभी सामने नहीं आई है।

HTC ने पेश किया पहला मेटावर्स फोन HTC Desire 22 Pro, जानिए क्या है खासियतHTC ने पेश किया पहला मेटावर्स फोन HTC Desire 22 Pro, जानिए क्या है खासियत

18 GB RAM के साथ भारत में दस्तक देने वाला है  Asus का धाकड़ गेमिंग फोन

बता दें कि आसुस Tencent के साथ साझेदारी कर रहा है और इसके चलते कंपनी की अपकमिंग डिवाइस Tencent के ऑप्टीमाइज्ड सोलर कोर गेम एक्सेलेरेशन इंजन से लैस होगा। इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। वहीं, फोन के ये फीचर्स फिलहाल संभावित हैं। जब तक कंपनी की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आती है, इसके लिए कुछ भी कहना सही नहीं रहेगा।

Nothing Phone 1 : लॉन्च होने से पहले ही कीमत हुई लीकNothing Phone 1 : लॉन्च होने से पहले ही कीमत हुई लीक

 
Best Mobiles in India

English summary
This time Asus is going to introduce its gaming series Asus ROG Phone 6 and Asus ROG Phone 6 Pro. This series is going to knock in India on 5th July. Not only this, it will be the first phone in India to use the Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 chipset, while the Pro variant will see 18GB of RAM.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X