आसुस का जेनफोन गो 4.5 एलटीई लॉन्च, कीमत 6,999 रुपए

आसुस ने अपना नया स्मार्टफोन जेनफोन गो 4.5 एलटीई भारत में लॉन्च कर दिया है, इस फोन की कीमत 6,999 रुपए है।

By Agrahi
|

ताइवान की टेक कंपनी आसुस ने अपने लेटेस्ट 4जी स्मार्टफोन जेनफोन गो 4.5 एलटीई को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की बिक्री 27 जनवरी से शुरू होगी और ग्राहक इस महीने के अंत से इस फोन को रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। कंपनी ने अपने इस फोन की कीमत 6,999 रुपये रखी है। बजट 4जी स्मार्टफोन की लिस्ट में अब एक और शानदार नाम जुड़ गया है।

 

इन शानदार स्मार्टफोन को नहीं मिला खास रिस्पांसइन शानदार स्मार्टफोन को नहीं मिला खास रिस्पांस

आसुस का जेनफोन गो 4.5 एलटीई लॉन्च, कीमत 6,999 रुपए

आसुस के इस 4जी फोन का डिस्प्ले 4.5 इंच का है, जिसका रेजोल्यूशन 480*854 पिक्सल है। इसमें आपको ग्लैमर रेड मैट कलर फिनिश, सिल्वर ब्लू, गोल्ड और सिल्वर मैटेलिक हेयरलाइन फिनिश मिलेगी।

 

2016 में इन स्मार्टफोन ने मचाई धूम2016 में इन स्मार्टफोन ने मचाई धूम

आसुस का जेनफोन गो 4.5 एलटीई लॉन्च, कीमत 6,999 रुपए

फोन में एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम, जेन यूजर इंटरफेस, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 क्वाड कोर प्रोसेसर तथा एक जीबी रैम लगा है। जेनफोन गो 4.5 एलटीई में आठ जीबी की इंटरनल मेमरी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

आसुस का जेनफोन गो 4.5 एलटीई लॉन्च, कीमत 6,999 रुपए

आसुस दो साल के लिए गूगल ड्राइव पर 100 जीबी का एक्स्ट्रा स्पेस भी देता है। आसुस में पिक्सलमास्टर टेक्नोलॉजी है और 8 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा तथा 2 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा लगा है।

<strong>यहां मिल रहा है फ्लैट 20% ऑफ</strong>यहां मिल रहा है फ्लैट 20% ऑफ

आसुस इंडिया के साउथ एशिया एंड कंट्री मैनेजर पीटर चांग ने एक बयान में कहा, 'हम इस बात से आश्वस्त हैं कि यह स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने में सक्षम होगा।'

 
Best Mobiles in India

English summary
Asus Zenfone go 4.5 LTE launched in India at rs 6999. Read more in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X