स्मार्टफोन में 4000mAh बैटरी, चलती है 1200 घंटे और कीमत 5,990 रुपए

By Agrahi
|

कार्बन मोबाइल्स में अपना नया स्मार्टफोन 'ऑरा पॉवर' पेश किया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 5,990 रुपए रखी है। भारतीय कंपनी के अनुसार यह फोन उन्होंने 4जी सब्सक्राइबर्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए बनाया है।

 

अपनी तीसरी फ़्लैश सेल के बाद लेईको ले 2 को मिली 4.2 रेटिंग!अपनी तीसरी फ़्लैश सेल के बाद लेईको ले 2 को मिली 4.2 रेटिंग!

कार्बन ऑरा पॉवर में 4जी एलटीई बैंड्स सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन VoLTE भी सपोर्ट करता है। जो कि एचडी वॉइस कॉल की क्वालिटी देता है। इसी के साथ आपको बता दें कि फोन में 4000 mAh पॉवर की बैटरी है, जो कि इस कीमत के फोन में मिलना काफी मुश्किल है।

सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 प्रो और ऑन7 प्रो लॉन्चसैमसंग गैलेक्सी ऑन5 प्रो और ऑन7 प्रो लॉन्च

आइए जानते हैं इसके अन्य फीचर्स-

स्क्रीन

स्क्रीन

ऑरा पॉवर में 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए आईपीएस डिस्प्ले है। इस फोन में ड्यूल सिम की सुविधा भी है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

ऑपरेटिंग सिस्टम

कार्बन का यह बजट फोन एंड्रायड लॉलीपॉप 5.1 पर काम करता है। यह एक समय पर एक सिम पर 4जी सुविधा देता है।

कैमरा

कैमरा

फोन में एलईडी फ़्लैश लाइट के साथ 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया है। इसका फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है।

प्रोसेसर
 

प्रोसेसर

ऑरा पॉवर में 1GHz क्वाड कोर प्रोसेसर दिया है, जिसके साथ इसमें 1 जीबी की रैम भी है।

इंटरनल मैमोरी

इंटरनल मैमोरी

फोन की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी की है, इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी

बैटरी

फोन में 4000 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है। यह बैटरी 17 घंटे का टॉक टाइम और 1200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देती है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए फोन में जीपीआरएस/ईडीजीई, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, हॉटस्पॉट फंक्शन, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, माइक्रो यूएसबी, जीपीएस आदि दिया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Aura Power with 4000 mAh battery launched only at rupees 5,990. This is a smartphone by Karbonn Indian company.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X