आसुस का नया ज़ेनफोन सेल्फी वैरिएंट लॉन्च, 3जीबी रैम जानें क्या है कीमत!

By Agrahi
|

आसुस ने अपनी ज़ेनफोन सेल्फी सीरीज़ का नया वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन सेल्फी के शौकीनों को बेहद पसंद आएगा। साथ ही स्मार्टफोन का लुक भी काफी आकर्षक है। इस स्मार्टफोन में डायमंड कट रियर पैनल डिज़ाइन दिया गया है जो इसके लुक और भी खास बनाता है। फ़िलहाल यह स्मार्टफोन केवल अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध है।

 
आसुस का नया ज़ेनफोन सेल्फी वैरिएंट लॉन्च, 3जीबी रैम जानें क्या है कीमत!

7 कारण: आपके स्मार्टफोन के लिए यूसी ब्राउज़र से बेहतर है ओपेरा मिनी!7 कारण: आपके स्मार्टफोन के लिए यूसी ब्राउज़र से बेहतर है ओपेरा मिनी!

आसुस ज़ेनफोन सेल्फी इससे पहले पिछले साल सितंबर माह में लॉन्च हुआ था। यह दो वैरिएंट में उपलब्ध था, जिसकी कीमत 15,999 रुपए से शुरू थी। कंपनी ने अब अपने नए वैरिएंट में कीमत में कमी करने के बावजूद इसके डिजाईन को शानदार बनाया है। आइए जानते हैं इस नए ज़ेनफोन सेल्फी में और क्या नया है साथ ही इसकी कीमत भी!

डिज़ाइन

डिज़ाइन

नए ज़ेनफोन सेल्फी में काफी अच्छा डिज़ाइन दिया गया है। फोन के बैक में दिया डायमंड कट रियर पैनल डिज़ाइन इसके लुक को और भी खास बनता है। साथ ही फोन के कई अच्छे रंग भी उपलब्ध हैं जिनमें शीर गोल्ड, ग्लेशियर ग्रे, पिंक शामिल हैं।

फुल एचडी डिस्प्ले

फुल एचडी डिस्प्ले

स्मार्टफोन में 5.5 इंच की डिस्प्ले की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। सेल्फी फोन के पहले वैरिएंट में भी ऐसी स्क्रीन दी गई थी। फोन में 3जीबी रैम दी गई है।

पावरफुल प्रोसेसर
 

पावरफुल प्रोसेसर

स्मार्टफोन का प्रोसेसर 64 बिट ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 एमएसएम8939 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 जीपीयू है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

ऑपरेटिंग सिस्टम

आसुस के इस स्मार्टफोन में आपको ऑपरेटिंग सिस्टम वही पुराना एंड्राय डलॉलीपॉप 5.1 मिलता है।

कैमरा

कैमरा

सेल्फी फोकस इस स्मार्टफोन में 88 डिग्री वाइड एंगल लेंस, डुअल कलर रियल टोन फ्लैश और सेल्फी पैनोरमा के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं ऑटो लेज़र फोकस लेंस, डुअल कलर रियल टोन फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

बैटरी और स्टोरेज

बैटरी और स्टोरेज

फोन की बैटरी 3000mAh पॉवर की दी गई है। फोन में 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी भी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाकर 128जीबी तक किया जा सकता है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी

यह 4जी स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वी4.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, जीपीआरएस/एज और माइक्रो यूएसबी जैसे सपोर्ट के साथ आता है।

कीमत

कीमत

आसुस ने अपने इस नए सेल्फी वैरिएंट की कीमत 12,999 रखी है जो कि पहले वैरिएंट के मुकाबले कम है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Ausu Zenfone selfie new variant with diamond cut back panel launched. This has come up with low price unlike before.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X