20,000 रुपए में आते हैं ये 5 बैजल लैस Infinity डिसप्ले वाले स्मार्टफोन

By Ashutosh Singh
|
Budget range smartphones with Full view display (Hindi)

इस साल के अंत में अगर आप भी 20000 रुपये तक स्मार्टफ़ोन लेना चाह रहे है, तो ये खबर आप के ही लिए है. हम आप को इस साल के सबसे अच्छे फ़ोन के बारे में बताएँगे. ये फ़ोन न केवल आप के बजट में होंगे बल्कि इनके फीचर भी अन्य फीचर से भी ज्यादा होंगे. आइये जानते है 20000 तक के टॉप 5 स्मार्टफ़ोन के बारे में जिन्हें आप इस साल के अंत का खरीदना चाहेंगे.

20,000 रुपए में आते हैं ये 5 बैजल लैस Infinity डिसप्ले वाले स्मार्टफोन

Honor 9i

Honor 9i

Honor 9i स्पोर्ट्स में आप को 5.9 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगी. वही इस फ़ोन में आप को 4 जीबी ताम और 64 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज भी मिलेगा. वही फ़ोन की डिजाइन की बात करें तो ये फ़ोन मेंटल यूनीबॉडी का बना है, जिस वजह से आप को ये बेहद स्टाइलिश भी लगेगा.

वही इस फ़ोन में आप को चार कैमरे भी मिलेंगे. जिसमे आप को दो कैमरे फ्रंट में और दो कैमरे बैक में मिलेंगे. बैक कैमरे की बात करे तो आप को 16 मेगापिक्स़ल और 2 मेगापिक्स़ल का कैमरे मिलेंगे. वही फ्रंट कैमरे की बात करे तो आप को 13 मेगापिक्स़ल और 2 मेगपिक्स़ल का कैमरा मिलेगा. वही अगर फ़ोन के कलर की बात करे आप को प्रेस्टीज गोल्ड, ग्रेफाइट ब्लैक और ब्लू कलर मिल जाएगा. वही अगर फ़ोन के प्राइस की बात करे तो आप को ये फ़ोन फ्लिपकर्ट पर 17,999 रुपये का मिल जाएगा.

 

LG Q6 and the Q6+
 

LG Q6 and the Q6+

LG ने भी इस बार इस बजट के अंदर फ़ोन लाँच कर कर दिए है. इसमें अगर बात करे Q6 की तो इस फ़ोन में आप को 5.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. वही फ़ोन में आप को 435 स्नेपड्रैगन प्रोसेसर भी मिलेगा. वही फ़ोन में आप को 3 जीबी रैम और 32 इंटरनल स्टोरेज भी मिलेगा. वही अगर फ़ोन के कैमरे की बात करे तो आप को 13 मेगापिक्स़ल का बैक कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा. वही अगर बात करे Q6+ की बात करे तो इसमें आप को सब कुछ एक सामना ही मिलेगा बस Q6+ में आप को फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा. वही अगर प्राइज की बात करे तो आप को Q6 आप को अमेज़न पर 12,990 रुपये का मिलेगा. वही Q6+ 17000 में मिलेगा.

Gionee M7 Power

Gionee M7 Power

Gionee M7 Power फ़ोन की बात करे तो इस फ़ोन में आप को 6 इच की डिस्प्ले मिलेगी. वही फ़ोन में आप को 5000mAh की बैटरी भी मिलेगी. वही फ़ोन में आप को 435 स्नेपड्रैगन प्रोसेसर भी मिलेगा. वही फ़ोन में आप को 4 जीबी रैम और 64 इंटरनल स्टोरेज भी मिलेगा.वही कैमरे के बात करे तो आप को 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा मिलेगा. वही फ्रंट कैमरे 8 मेगापिक्स़ल का होगा. वही अगर फोने प्राइज की बात करे तो आप को ये फ़ोन 16,999 रुपये का मिलेगा. इससे आप को अमेज़न से माँगा भी सकते है.वही लोकल रिटेलर से भी ये फ़ोन आप हासिल कर सकते है.

Oppo F5

Oppo F5

Oppo F5 फ़ोन में आप को 6 इंच की एचडी डिस्प्ले मिलेगी. वही फ़ोन में आप को MediaTek 6763T प्रोसेसर भी मिलेगा. वही फोने में आप को 4 जीबी रैम और 64 इंटरनल स्टोरेज भी मिलेगा. इसके अलावा आप को 16 मेगापिक्सल का बैक कैमरा मिलेगा. वही फ्रंट कैमरे 20 मेगापिक्स़ल का होगा.ऑनलाइन ये फ़ोन आप को फ्लिपकर्ट से माँगा सकते है. ये फ़ोन आप को 19,990 का पड़ेगा.

Honor 7X

Honor 7X

Honor 7X फ़ोन में इस सूची में दूसरा हॉनर का दूसरा फ़ोन है. इस फ़ोन में आप को 5.93 की डिस्प्ले मिलेगी. वही फ़ोन में आप को 659 SoC का प्रोसेसर मिलेगा. वही फ़ोन में आप को 4 जीबी की रैम भी मिलेगी. वही कैमरे की बात करे तो बैक कैमरा आप को 16 मेगापिक्स़ल का मिलेगा.वही फ्रंट कैमरे की बात करे तो आप को 8 जीबी का कैमरा मिलेगा. इस फ़ोन का प्राइज 12,999 रुपये है. ये फ़ोन आप अमेज़न से माँगा सकते है.

 
Best Mobiles in India

English summary
You can buy best bezel Less Phones With Infinity Display Under 20,000 rupees. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X