8000 हजार रुपए में शानदार फीचर्स के साथ आते हैं ये स्मार्टफोन

By Aditi Pathak
|

स्‍माटफोन की जरूरत इन दिनों आम हो गई है, लेकिन अगर आपका बजट टाइट है और आप 10 से 20 हजार रुपए स्‍मार्टफोन पर खर्च करना नहीं चाहते हैं तो अंडर बजट फोन को खरीद सकते हैं। गिजबॉट के इस आर्टिकल में आपको आज ऐसे ही कुछ स्‍मार्टफोन और उनके फीचर्स के बारे में बताएंगे जोकि आपको 8000 रुपए की रेंज में मिलेंगे और इनमें सभी जरूरी फीचर्स मौजूद होंगे।

साथ ही आपको यूजर्स का ओपिनियन भी बताया जाएगा कि उन्‍होंने इसे इस्‍तेमाल करने के बाद किन दिक्‍कतों का सामना किया और किन फीचर्स को बेहतरीन बताया। इन फोन के नाम और फीचर्स कुछ इस प्रकार है:

8000 हजार रुपए में शानदार फीचर्स के साथ आते हैं ये स्मार्टफोन

शानदार ऑफर्स के साथ वनप्लस 5T का खास वेरिएंट की सेल शुरूशानदार ऑफर्स के साथ वनप्लस 5T का खास वेरिएंट की सेल शुरू

1. इनफोकस विज़न 3

2. स्‍मार्टट्रॉन टी. फोन पी

3. श्‍याओमी रेडमी 5A

4. 10.or D

इन चारों फोन के फीचर्स इस प्रकार हैं:

BSNL के नए 4G प्लान ने सबको पछाड़ा, मिलेगा दोगुना डेटाBSNL के नए 4G प्लान ने सबको पछाड़ा, मिलेगा दोगुना डेटा

InFocus Vision 3–

InFocus Vision 3–

ये फोन आपको भारत में 7000 से कम दाम पर मिल जाएगा। आप इसे आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। यूजर्स का फीडबैक भी इसे इस्‍तेमाल करने के बाद अच्‍छा है। कम बजट में अच्‍छा फोन लेने वालों के लिए ये सही विकल्‍प है। इसकी बड़ी स्‍क्रीन साइज यूजर्स की पहली च्‍वाइस है। इसमें कैमरे और मेमोरी को लेकर ख़ास ध्‍यान रखा गया है ताकि सोशल मीडिया में एक्टिव लोगों को किसी और डिवाइस पर स्विच न होना पड़े। हालांकि, यूजर्स के मुताबिक इसका कैमरा बहुत अच्‍छा नहीं है। साथ ही इसमें हीटिंग की समस्‍या भी कभी-कभार आ जाती है। इसमें दिया गया फिंगरप्रिंट सेंसर न के बराबर सुस्‍त स्‍पीड से काम करता है, इसलिए ज्‍यादातर लोग इसका इस्‍तेमाल करने से बचते हैं।

इसमें निम्‍न फीचर्स दिये गए हैं -

• डिस्‍प्‍ले - 5.70 इंच

• प्रोसेसर - 1.3 GHz quad-core

• रैम - 2 जीबी

• ओएस - एंड्रायड 7.0

• बैट्री - 4000 mAh

• रिज्‍यूलेशन - 720x1440 pixels

• फ्रंट कैमरा - 8 मेगापिक्‍सल

• रियर कैमरा - 13 मेगापिक्‍सल

• स्‍टोरेज - 16 जीबी

Smartron t.phone P
 

Smartron t.phone P

इस फोन की कीमत भारत में 7999/- रुपए है। ये आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्‍ध है। इस फोन को अब तक जितने भी यूजर्स ने खरीदा है वो इसकी बैट्री लाइफ से काफी संतुष्‍ट नज़र आ रहे हैं। इसकी कैमरा क्‍वालिटी लोगों को ख़ास पसंद नहीं आई है पर इसकी परफॉर्मेंस काफी सही है। हैंग होने की समस्‍या बहुत लोड़ पड़ने पर आ सकती है।

इसके फीचर्स इस प्रकार हैं -

• डिस्‍प्‍ले - 5.20 इंच

• प्रोसेसर - 1.1GHz quad-core

• रैम - 3 जीबी

• ओएस - एंड्रायड 7.1.1

• बैट्री - 5000mAh

• रिज्‍यूलेशन - 720x1280 pixels

• फ्रंट कैमरा - 5 मेगापिक्‍सल

• रियर कैमरा - 13 मेगापिक्‍सल

• स्‍टोरेज - 32 जीबी

Xiaomi Redmi 5A

Xiaomi Redmi 5A

रेडमी 5ए, भारत में ऑनलाइन उपलब्‍ध है और आप इसे मात्र 5000 हजार रुपए में खरीद सकते हैं। यूजर्स का कहना है कि ये फोन सस्‍ता, सुंदर और टिकाऊ है। इसकी परफॉर्मेंस काफी अच्‍छी है और बैट्री भी लम्‍बे समय तक चल जाती है। लेकिन कैमरा क्‍वालिटी कोई ख़ास नहीं है। रिव्‍यू में पता चला कि ये फोन, रेडमी 4ए से बिल्‍कुल अलग नहीं है।

इसके फीचर्स भी काफी अच्‍छे हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है -

• डिस्‍प्‍ले - 5.00 इंच

• प्रोसेसर - 1.4 GHz quad-core

• रैम - 2जीबी

• ओएस - एंड्रायड 7.1.2

• बैट्री - 3000mAh

• रिज्‍यूलेशन - 720x1280 pixels

• फ्रंट कैमरा - 5 मेगापिक्‍सल

• रियर कैमरा - 13 मेगापिक्‍सल

• स्‍टोरेज - 16 जीबी

10.or D

10.or D

ये फोन, 2005 में स्‍थापित चीन की कम्‍पनी हुआकिन टेक्‍नोलॉजी के द्वारा लांच किया गया है। भारत में इसे सबसे पहले सितम्‍बर 2017 में लांच किया गया, इसके बाद इस फोन को बाद में उतारा गया।

यह फोन बाजार में 4999 रुपए में उपलब्‍ध है। इसमें आपको एडवांस टेक्‍नोलॉजी मिलेगी लेकिन वो स्‍ट्रांग होगी, इसकी गारंटी नहीं है। इसे पिछले साल दिसम्‍बर में लांच किया गया था, इसके फीचर्स काफी अच्‍छे हैं जो कि इस प्रकार हैं-

• डिस्‍प्‍ले - 5.20 इंच

• प्रोसेसर - 1.4 GHz quad-core

• रैम - 3 जीबी

• ओएस - एंड्रायड 7.1.2

• बैट्री - 3500mAh

• रिज्‍यूलेशन - 720x1280 pixels

• फ्रंट कैमरा - 5 मेगापिक्‍सल

• रियर कैमरा - 13 मेगापिक्‍सल

• स्‍टोरेज - 32 जीबी

 
Best Mobiles in India

English summary
Agar aap special features ke sath budget smartphone Under Rs. 8000 me kharidna chahte hain to gizbot ke iss article me hum apko best smartphone option bata rahe hain.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X