9000 रुपए के अंदर आते हैं 20MP कैमरा वाले ये 5 स्मार्टफोन

By Arpit Shukla
|

एक अच्छा कैमरा किसी भी स्मार्टफोन का खास फीचर बन चुका है। न सिर्फ रियर कैमरा बल्कि सेल्फी के क्रेज ने मार्केट में शानदार फ्रंट कैमरा स्मार्टफोन के भी कई ऑप्शन पेश कर दिए हैं। न सिर्फ टॉप ब्रांड कंपनी बल्कि आजकल सभी स्मार्टफोन कंपनी डुअल रियर कैमरा के साथ स्मार्टफोन पेश कर रही हैं।

सभी यूजर्स नहीं लेकिन ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर्स के लिए स्मार्टफोन में कैमरा एक अहम फीचर होता है। इसी को ध्यान रखते हुए ज्यादातर स्मार्टफोन मेकर्स एक टार्गेट ऑडियंस के लिए दमदार कैमरे से लैस स्मार्टफोन पेश कर रहे हैं।

9000 रुपए के अंदर आते हैं 20MP कैमरा वाले ये 5 स्मार्टफोन

अगर आप भी उन स्मार्टफोन यूजर्स में शामिल हैं, जिन्हें पिक्चर्स और सेल्फी क्लिक करना बहुत पसंद है और अपने बजट में एक दमदार कैमरा खरीदना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए 9000 रुपए के अंदर आने वाले ऐसे ही पांच स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं, जिनमें आपको 20 मेगापिक्सल तक कैमरा मिलेगा।

Infinix Hot S3-

Infinix Hot S3-

इनफिनिक्स हॉट एस3 स्मार्टफोन में 5.7-इंच डिसप्ले HD+ डिसप्ले दिया है, जो 1,440×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। मार्केट में इस समय पतले बैजल के स्मार्टफोन पेश किए जा रहे हैं। कंपनी ने इस फोन को काफी पतले साइड बैजल के साथ पेश किया है, जो इस फोन की स्क्रीन को और भी बड़ा लुक देता है। कैमरे की बात करें, तो इनफिनिक्स हॉट एस3 फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है, जो टाइम लैप्स और ब्यूटिफिकेशन जैसे कई मोड्स के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, जो ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। Infinix के इस बजट स्मार्टफोन में 1.4गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 435 प्रोसेसर दिया है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रिनो 505 GPU चिपसेट दिया है। जैसा कि हम बता चुके हैं कि इस फोन को रैम और स्टोरेज के आधार पर दो वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें 3जीबी रैम-32जीबी और 4जीबी रैम- 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है। इस फोन में इंटरनल स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। इनफिनिक्स हॉट एस3 स्मार्टफोन कंपनी के कस्टम UI XOS Hummingbird के साथ एंड्राइड 8.0 Oreo पर चलता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 4G LTE और VoLTE सपोर्ट और माइक्रो यूएसबी पोर्ट ऑप्शन दिए हैं।

Karbonn Titanium Frames S7-

Karbonn Titanium Frames S7-

कार्बन के इस फोन में 5.5 इंच फुल एचडी आईपीएस (1080 x 1920 पिक्सल )डिसप्ले दिया है, जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिसप्ले के साथ आता है। इस फोन में मैटेलिक रियर पैनल दिया है। कार्बन के इस फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया है, जो फोन के बैक पैनल पर मौजूद है। ये फोन तीन कलर वेरिएंट में आता है, जिसमें ब्लैक, शैंपेन और रेड कलर शामिल हैं। कैमरा की बात करें, तो कंपनी ने इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया है। कैमरा के लिए एचडीआर, प्रो मोड, फेस डिटेक्शन जैसे मोड दिए हैं। कार्बन टाइटेनियम फ्रेम्स एस7 फोन में 1.45 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। ये फोन 3 जीबी रैम के साथ आता है। डेटा स्टोरेज के लिए फोन में 32 जीबी स्पेस दिया है। इस फोन में 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर चलता है। फोन में AI असिस्टेंट निकी भी दिया गया है। डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाले कार्बन के इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि ये 120 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 20 घंटे तक का टॉक टाइम देती है। कनेक्टिविटी के लिए कार्बन टाइटेनियम फ्रेम्स एस7 में 4जी वीओएलटीई के अलावा, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी (ओटीजी के साथ) जैसे फ़ीचर दिए गए हैं।

Xiaomi Redmi Y1-

Xiaomi Redmi Y1-

इस फोन में कंपनी ने 5.5HD डिस्प्ले दी है, जो कि कॉर्निंग गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। इसमें ऊपर से 2.5डी कर्व्ड ग्लास भी दिया है। यह फोन कंपनी ने गोल्ड और सिल्वर वैरिएंट कलर में पेश किया है। फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। इस फोन का कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है। डिवाइस में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। रेड्मी Y1 में ऑक्टा कोर 64 बिट स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर है। यह दो स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होगा। इसमें 3जीबी रैम 32जीबी इंटरनल मैमोरी और 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी ऑप्शन हैं। इस फोन की एक और शानदार बात है कि यह डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आएगा, जिसकी मदद से इंटरनल मैमोरी को 128जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन में 3080 एमएएच की बैटरी दी है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई के अलावा, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी (ओटीजी के साथ) जैसे फ़ीचर हैं।

Gionee X1s-

Gionee X1s-

जियोनी का यह स्मार्टफोन सेल्फी फोकस्ड फोन है, इसके साथ ही यह डूअल सिम सपोर्ट करता है। सबसे मजेदार बात है कि इस फोन में अलग से माइक्रोएसदी कार्ड स्लॉट दिया गया है। भारत में इस फोन की कीमत 12,999 रुपए रखी गई है। यह सभी स्टोर्स पर स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन की सेल कंपनी 21 सितंबर से शुरू होगी, फोन के ब्लैक और गोल्ड कलर वैरिएंट उपलब्ध हैं। Gionee X1s स्मार्टफोन में 5.2 इंच की HD IPS डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में 1.5GHz क्वाड कोर मीडियाटेक MT6737T प्रोसेसर दिया गया है, इसके साथ फोन में 3जीबी की रैम भी है। यह फोन 16जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। जियोनी का सेल्फी फोकस्ड स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सपोर्ट करता है, जबकि इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। इस फोन के फ्रंट में फ़्लैश लाइट दी गई है, जिससे बेहतर सेल्फी क्लिक की जा सके। जियोनी का यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन की बैटरी 4000mAH की है। इसके अलावा फोन में डूअल सिम कार्ड सपोर्ट है और साथ ही डेडिकेटेड मैमोरी कार्ड स्लॉट भी है। फोन में माइक्रोयूएसबी पोर्ट दिया गया है, 3.5mm हैडफ़ोन जैक और ब्लूटूथ, 4जी VoLTE भी है।

Amazon Echo Spot first look - GIZBOT HINDI
Xolo Era 3x-

Xolo Era 3x-

इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 5 इंच का डिस्प्ले दिया है और यह कॉर्निंग गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दी है. इस फोन में 2.5D कर्व्ड ग्लास भी दिया है. यह फोन 3जीबी रैम के साथ आएगा, जबकि इसकी इंटरनल मैमोरी 16जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में 3000 mAh बैटरी दी गई है. Xolo Era 3x में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है यह LED फ़्लैश के साथ आएगा. इस फोन में 13मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है और फिंगरप्रिंट सेंसर भी फोन में है. ये फोन एंड्रॉइड 7.1.2 नॉगट पर चलता है। ये फोन डुअल हाइब्रिड सिमकार्ड स्लॉट के साथ आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
In this article we have boiled down a list of smartphones that come with impressive selfie cameras under Rs 9,000.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X