4000 mAh बैटरी और 3जीबी रैम इतने कम दामों में,

यूएस कंपनी ने लॉन्च किया ब्लू आर1 प्लस स्मार्टफोन, कीमत है 9,000 रुपए

By Agrahi
|

अमेरिका के स्मार्टफोन निर्माता ब्लू ने अपना नया स्मार्टफोन ब्लू आर 1 प्लस लॉन्च किया है। यह फोन कंपनी न यूएस में लॉन्च किया है। इसे अमेज़न ई-कॉमर्स साईट से खरीदा जा सकता है।

 

यूएस में कंपनी ने इस फोन में 4जी LTE कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ पेश किया है। लिमिटेड लॉन्च ऑफर के साथ कंपनी इस फोन पर $50, लगभग 3,200 रुपए का डिस्काउंट भी दे रही है।

डिज़ाइन और डिस्प्ले

डिज़ाइन और डिस्प्ले

कंपनी के अनुसार इस फोन में हाईएस्ट ग्रेड का मटेरियल इस्तेमाल किया गया है। फोन में कर्व्ड ग्लास टच पैनल और मशीन्ड एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्युमीनियम बैटरी कवर दिया गया है। यह फोन को शानदार लुक देता है।
आर1 प्लस में 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले दिया है, फोन में कर्व्ड ऑन ग्लास पैनल है। फोन में कॉर्निंग गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी है।

रैम और प्रोसेसर

रैम और प्रोसेसर

ब्लू आर1 प्लस स्मार्टफोन मीडियाटेक 6737 1.3GHz क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ आएगा, इसमें माली टी720 जीपीयू दिया गया है। स्मार्टफोन में 16/32जीबी इंटरनल मैमोरी दी है।

बैटरी और ओएस
 

बैटरी और ओएस

ब्लू कंपनी का यह नया फोन 4000 mAh बैटरी के साथ आता है, जो कि कंपनी के अनुसार एक सिंगल चार्ज पर 30 दिनों का स्टैंडबाय time देती है और 2-3 दिन का यूसेज देती है। आर1 प्लस फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है।

कैमरा

कैमरा

ब्लू आर1 प्लस का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, इसमें LED फ़्लैश लाइट दी गई है। फोन का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी LTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी 2.0 दिया गया है।

कीमत

कीमत

ब्लू आर1 प्लस स्मार्टफोन का 32जीबी स्टोरेज आर 3जीबी रैम वैरिएंट अमेज़न पर $159 यानी लगभग 10,300 रुपए में उपलब्ध है। जबकि फोन 16जीबी स्टोरेज और 2जीबी रैम वैरिएंट $140 यानी 9,000 रुपए में मिलेगा। यह फोन स्लेट ग्रे कलर में उपब्ध है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Blu R1 Plus Budget smartphone comes with 4000mAh battery and 3GB ram. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X