एचटीसी जल्‍द लांच करेगा बिज़नेस क्‍लास फोन

By Super
|

बिज़नेस क्‍लास के स्‍मार्टफोन की बात करें तो ब्‍लैकबेरी से आगे की सोंचना अभी तक शायद नामुमकिन था। पर अगर बात करें एचटीसी की तो यह भी ब्‍लैकबेरी से किसी भी तुल्‍ना में कम नहीं है क्‍योंक‍ि यह भी अपने ग्राहकों को भरपूर लुभाने की कोशिश में लगा हुआ है।

एचटीसी स्‍नैप के दा्रा इसने बिजनेस क्‍लास के लोगों के बीच में अपने कदम रख दिए हैं। यह फोन देखने में बिल्‍कुल ब्‍लैकबेरी कर्व की तरह है जिसका डिजाइन और ब्‍लैक फिनिश आपको उसी की याद दिलाएगा। इस 120 ग्राम के विडों फोन में मोबाइल 6.1 स्‍टैंडर्ड ओएस दिया गया है जो 528 मेगाहर्ट के क्‍वाल्‍कम एमएसएम7227 प्रोसेसर पर रन करता है। इसके साथ ही इसमें 192 एमबी का रैम भी दिया हुआ है।

एचटीसी जल्‍द लांच करेगा बिज़नेस क्‍लास फोन

इसका कीबोर्ड प्रयोग करने में काफी युज़र फ्रेंडली साबित होगा। यह जीपीएस और एचएसडीपीए को भी सपोर्ट करता है। इसकी बॉडी में रबर का प्रयोग किया गया है जिससे कि यह आपके हाथों में आसानी से आ जाए और फिसले नहीं। एचटीसी ने इसके सॉफ्टवेयर में खुद का प्रयोग भी किया है जो कि काफी कुछ गुगल प्‍लस की ही तरह है।

फोटो कैप्‍चरिंग के लिए इसमें मात्र 2 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया हुआ और इसमें वीडियो कांफ्रेसिंग करने के लिए अतिरिक्‍त कैमरा नहीं दिया गया है। फोन की स्‍क्रीन का साइज 2.4 इंच है और यह 3 जी के नेटवर्क में 7.2 एमबीपीएस की डाउनलोडिंग स्‍पीड से सपोर्ट करता है। जानकारी के मुताबिक इस फोन की कीमत भारत में 22,000 रु बताई जा रही है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X