इस फीचर फोन के बारे में जानकर भूल जाएंगे नोकिया 3310

अगर आप फीचर फोन लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो Zuri कंपनी का Power Bank U28 फीचर फोन आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

By Neha
|

इंडिया में नोकिया के स्मार्टफोन लॉन्च किए जा चुके हैं। नोकिया का फीचर फोन नोकिया 3310 भी एक बार फिर मार्केट में उपलब्ध है। अगर आप फीचर फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और नोकिया 3310 खरीदने का मन बना चुके हैं, तो पहले इस फोन खास फोन के बारे में जान लीजिए। हांगकांग की कंपनी Zuri का Power Bank U28 फीचर फोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

इस फीचर फोन के बारे में जानकर भूल जाएंगे नोकिया 3310

नोकिया के फीचर फोन मार्केट में आते ही एक बार फिर से पॉपुलर हो चुके हैं। हालांकि कई मामलों में नोकिया 3310 फोन Zuri के Power Bank U28 फीचर फोन से थोड़ा पीछे हैं। अगर बात करें बैटरी लाइफ की तो नोकिया के फोन में पहले कि ही तरह 1200mAh बैटरी दी गई है। कंपनी की मानें तो यह फोन 22 घंटों का टॉक टाइम देती है। वहीं Power Bank U28 फोन की बैटरी 4000mAh की है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी कई दिनों तक चलती है।

इस फोन का सबसे खास फीचर ये है कि ये पॉवर बैंक की तरह भी आपके काम आ सकेगा। Zuri U28 में OTG सपोर्ट दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स इस फोन के जरिए अपना स्मार्टफोन भी चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा नोकिया 3310 फोन में 16एमबी का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है, लेकिन Power Bank U28 में भी 32MB का इंटरनल स्टोरेज है और 32MB की ही रैम है।

नोकिया की तरह इस फोन में भी कैमरा, टॉर्च लाइट, रेडियो और ड्युल सिम जैसे फीचर्स दिए हैं। अगर बात करें इसकी कीमत की तो नोकिया 3310 की कीमत इसके नाम के अनुसार ही 3310 है। Power Bank U28 फोन की कीमत 3300 रुपए है।

 
Best Mobiles in India

English summary
comparison of feature, specification and price between nokia 3310 and Power Bank U28.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X