एक आसान से सवाल का जवाब दें और जीतें Honor 7X

By Agrahi
|

कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए आपको एक आसान से सवाल का जवाब देना होगा. Honor 7X कौन सा ऐसा फीचर है जो आपने कभी किसी अन्य स्मार्टफोन में नहीं देखा है? (आर्टिकल के अंत में जानें कॉन्टेस्ट में भाग लेने का तरीका)

 

मिड रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में ऑनर 7x सबसे शानदार और फीचर लोडेड एंड्रायड फोन है. शानदार डूअल लेंस कैमरा, edge to edge स्क्रीन, पावरफुल CPU के साथ ही फोन का सॉफ्टवेयर भी काफी शानदार है. यूज़र के हर दिन एक्सपीरियंस को और बेहतर करने के लिए यह सभी खास फीचर्स स्मार्टफोन के UI में दिए गए हैं.

एक आसान से सवाल का जवाब दें और जीतें Honor 7X

हमने गिज़बॉट में इस फोन को रिव्यु किया है और आज के इस आर्टिकल में हमने लिस्ट किए फोन के सभी खास फीचर्स जो इसे वैल्यू फॉर मनी डील बनाते हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है यहां खास और नया.

यहां आप पा सकते हैं लेटेस्ट स्मार्टफोन जीतने का एक मौका. इस आर्टिकल के अंत में दिए गए सवाल का जवाब दें.

अपने स्टाइल की होमस्क्रीन चुनें

अपने स्टाइल की होमस्क्रीन चुनें

ऑनर 7x में आप अपने पसंद की होम स्क्रीन चुन सकते हैं. इसके सेटिंग मेनू में एक सेक्शन डेडिकेटेड है स्क्रीन के लिए जहां से यूज़र अपने जरूरत के हिसाब स्क्रीन स्टाइल लॉन्च कर सकते हैं. 'स्टैण्डर्ड' लॉन्चर में सभी ऐप्स और विजेट होम स्क्रीन पर आती है. वहीं 'ड्रावर 'में सभी ऐप्स एक एक ड्रावर के अंदर होती हैं.

Wi-Fi ब्रिज
 

Wi-Fi ब्रिज

Wi-Fi ब्रिज एक यूनीक फीचर है, जो ऑनर 7x में खास दिया गया है. ऑनर 7X का Wi-Fi bridge फीचर अपाको आपके ऑनर 7X को एक वाई-फाई राऊटर के रूप में इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। यह डिवाइस करीब 4 अन्य डिवाइस के साथ कनेक्ट हो सकता है। इससे आपको कनेक्टिविटी की प्रॉब्लम भी सॉल्व हो सकती हैं.
यदि कभी आपका सेलुलर डाटा काम न करे और Wi-Fi कनेक्शन केवल एक डिवाइस के लिए हो तो ऑनर 7x के साथ आप Wi-Fi ब्रिज की मदद से आप उसी नेटवर्क को अपने अन्य डिवाइस से शेयर कर सकते हैं.

फिंगरप्रिंट स्कैनर

फिंगरप्रिंट स्कैनर

ऑनर 7X में आपको वही बोरिंग सा फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिलेगा बल्कि इसमें स्मार्ट बायोमेट्रिक सेंसर दिया गया है. यह स्कैनर आपको ऑनर 7x में रियर साइड में मिलेगा, साथ ही बता दें कि यह केवल फोन को अनलॉक नहीं करता है, यह यूज़र को और भी कई जरुरी काम करने की सुविधा देता है. यह फिंगरप्रिंट सेंसर यूज़र्स को पिक्चर और वीडियो रिकॉर्ड करने की भी सुविधा देता है, वहीं इससे कॉल भी रिसीव की जा सकती है.

फ्लोटिंग डॉक

फ्लोटिंग डॉक

फ्लोटिंग डॉक की मदद से यूज़र्स इस हैंडसेट में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले एक्शन को एक ही जगह से एक्सेस कर सकते हैं. इसे 'स्मार्ट असिस्टेंस' में जाकर एक्टिवेट किया जा सकता है. इससे बैक, होम, रीसेंट टास्क, स्क्रीन लॉक और वन टच ऑप्टिमाइजेशन जैसे काम किए जा सकते हैं.

लो रेसोल्यूशन पॉवर सेविंग

लो रेसोल्यूशन पॉवर सेविंग

यदि कभी आपको फोन की बैटरी को बचाने की जरुरत पड़े तो आप ऑनर 7x में स्क्रीन का रेसोल्यूशन भी घटा सकते हैं, जिससे फोन की बैटरी पर लोड न पड़े. इससे आपके फोन की बैटरी ज्यादा देर तक काम करेगी.

ऑनर 7x जीतने का मौका

ऑनर 7x जीतने का मौका

आपको हमें बताना होगा कि इनमें कौन सा फीचर आपने कभी किसी अन्य मिड रेंज एंड्रायड स्मार्टफोन में नहीं देखा है. Gizbot.com गिवअवे पर हमें जवाब दें और ऑनर 7x जीतने का मौका पाएं.

कैसे लें भाग
1. नीचे कमेंट कर अपना जवाब दें
2. आप अपने जवाब के साथ इस आर्टिकल को ट्वीट करें इसके साथ आप #gizbotcontest2017 का इस्तेमाल करें और ट्वीट में @GizBot #Honor7X @HiHonorIndia मेंशन करें

Example: अगर "low-resolution power saving" आपका जवाब है तो आपका ट्वीट ऐसा होना चाहिए;

मैंने low-resolution power saving feature किसी अन्य फोन में नहीं देखा है. #gizbotcontest2017 @GizBot #Honor7X @HiHonorIndia

 
Best Mobiles in India

English summary
Contest: Which of these Honor 7X features you have never seen in any other smartphone? Read more in Hindi.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X