दो बड़ी कंपनियों ने मिलकर उतारा स्मार्टफोन, 4060mAh बैटरी, कीमत 9,000 रुपए

कूलपैड और लेईको का स्मार्टफोन कूल चेंजर 1सी लॉन्च हो चुका है। इसकी कीमत 9,000 रुपए के करीब है।

By Agrahi
|

लेईको और कूलपैड ने मिलकर एक अन्य स्मार्टफोन कूल चेंजर 1सी पेश कर दिया है। दोनों का साथ में यह दूसरा स्मार्टफोन है। सीएवाई 899 यानी करीब 9,000 रुपए में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन रजिस्ट्रेशन के ली लेमॉलडॉटकॉम और जेडीडॉटकॉम पर उपलब्ध है। यह फिलहाल चाइना में लॉन्च हुआ है और 6 दिसंबर से वहां उपलब्ध होगा।

256 जीबी मैमोरी और 6जीबी रैम, ये है सैमसंग का गैलेक्सी एस8!256 जीबी मैमोरी और 6जीबी रैम, ये है सैमसंग का गैलेक्सी एस8!

दो बड़ी कंपनियों ने मिलकर उतारा स्मार्टफोन, 4060mAh बैटरी, कीमत 9,000 रुपए

यह स्मार्टफोन काफी शानदार फीचर्स के साथ आता है। वाइड एंगल लेंस कैमरे के साथ इसमें दमदार बैटरी भी है। इसके फ़ास्ट परफ़ॉर्मर प्रोसेसर को 3जीबी रैम का सपोर्ट मिलता है। चलिए जानते हैं इसके खास फीचर्स-

यूजर्स को क्‍यूँ नहीं भा रहा है व्‍हाट्सएप वीडियो कॉलिंगयूजर्स को क्‍यूँ नहीं भा रहा है व्‍हाट्सएप वीडियो कॉलिंग

क्वालकॉम प्रोसेसर

क्वालकॉम प्रोसेसर

कूल चेंजर 1सी में यह फोन ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर, 1.2GHz प्रोसेसर दिया है। फोन की रैम 3जीबी की है और इसकी इंटरनल स्टोरेज 32जीबी है।

एंड्रायड मार्शमेलो

एंड्रायड मार्शमेलो

कूलपैड और लेईको के जॉइंट वेंचर में बना यह स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित ईयूआई 5.8 पर काम करता है। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है, जिसमें दोनों नैनो सिम इस्तेमाल किए जा सकेंगे।

4के रिकॉर्डिंग

4के रिकॉर्डिंग

इस हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और ड्यूल एलईडी फ़्लैश, पीडीएएफ व 4के रिकॉर्डिंग सपोर्ट दिया है। इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसमें 80 डिग्री वाइड एंगल लेंस का इस्तेमाल किया गया है।

पॉवर बैटरी

पॉवर बैटरी

फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 4060mAh पॉवर की बैटरी है। यह फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके साथ ही इस फोन में आपको मिलता है 4जी VoLTE सपोर्ट।

फुलएचडी आईपीएस डिस्प्ले

फुलएचडी आईपीएस डिस्प्ले

फोन में 5.5 इंच फुलएचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 441 पी है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Cool Changer 1C launched with 4060mAh battery Hindi News. Read more in Detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X