इंडिया में जल्‍द आ रहा है 10000 रुपए में फिंगरप्रिंट सेंसर वाला स्‍मार्टफोन

|

चाइना वालों का भी जवाब नहीं कम कीमत में बेहतर फीचर देना तो कोई इनसे ही सीखे। कूलपैड डेजेन नाम की स्‍मार्टफोन मेकर कंपनी 10,000 रुपए में फिंगर प्रिंट सेंसर वाला स्‍मार्टफोन लांच करने वाली है। भारत में अभी तक डेजेन 2 हैंडसेट उतार चुकी है जो मई में लांच किए गए थे। कंपनी का कहना है अभी तक 2.6 मिलियन डिवाइसेस रजिस्‍टर्ड की जा चुकी है।

फिंगरप्रिंट स्‍कैनर वाले डेजेन नोट 3 को चाइना में लांच किया जा चुका, फोन में एंड्रायड का 5.1 लॉलीपॉप ओएस दिया गया है साथ में 5.5 इंच की एचडी स्‍क्रीन जो 720x1280 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। फोन में 64 बिट ऑक्‍टाकोर मीडियाटेक MT6753 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है हो सकता है कंपनी भारत में इस फोन में 3 जीबी रैम के साथ लांच करे।

1

1

डेजेन के नए फोन के बैक पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर का ऑप्‍शन दिया गया है। 

2

2

फोन में 5.5 इंच की एचडी स्‍क्रीन जो 720x1280 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है।

3

3

हो सकता है कंपनी भारत में लांच करने वाले फिंगरप्रिंट सेंसर मॉडल में 64 बिट ऑक्‍टाकोर मीडियाटेक MT6753 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दे।

4

4

चाइना में जो 4जी वर्जन लांच किया गया है वो भारत में 4जी बैंड को सपोर्ट नहीं करता वहीं उम्‍मीद है भारत में लांच होने वाले डेजेन नोट 3 में 3000 एमएएच की बैटरी होगी।

हालाकि चाइना में जो 4जी वर्जन लांच किया गया है वो भारत में 4जी बैंड को सपोर्ट नहीं करता वहीं उम्‍मीद है भारत में लांच होने वाले डेजेन नोट 3 में 3000 एमएएच की बैटरी होगी। इसके सबसे खास फीचर फिंगर प्रिंट सेंसर की बात ये 360 डिग्री एंगल सपोर्ट करेगा।

 
English summary
Chinese handset-maker Coolpad Dazen will soon launch another smartphone in the Indian market, named Dazen Note 3. It comes with a fingerprint scanner on the rear panel and will cost less than Rs. 10,000.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X