3,300 रुपए का 4जी स्‍मार्टफोन, इतने सस्‍ते फोन में आखिर है क्‍या

By Super
|

चीन की प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने अपने नए 4जी बजट स्मार्टफोन रोग्यू को लॉन्च कर दिया है। इसका मूल्य 49.00 डॉलर यानि करीब 3,300 रुपए रखा गया है।

पढ़ें: 3डी प्रिंटर, जो बिना पैसे खर्च किए बनाएगा घर

3,300 रुपए का 4जी स्‍मार्टफोन, इतने सस्‍ते फोन में आखिर है क्‍या

कूलपैड इस मोबाइल को अमेरिका में स्थानीय टेलीकॉम कंपनी टी-मोबाइल के साथ पार्टरनशिप में लॉन्च करेगी जोकि 30 सितंबर तक मार्केट में लाया जाएगा। यूजर्स इसे टी-मोबाइल के ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकेंगे। आपको बताते चले कि कूलपैड ने भारतीय बाजार में डेजन 1 और डेजन एक्स7 स्मार्टफोन मई में उतारे थे।

पढ़ें: एप्पल वॉच नहीं मिली तो रोने लगे ये जनाब, और जो मिला उसे देख आप भी रो पड़ेंगे

फीचर्स-

डिस्प्ले: 4 इंच डब्ल्यूवीजीए 480x800 पिक्सल रेजोल्यूशन सहित
प्रोसेसरः क्वालकॉम स्नैपड्रैगन का 1.1 गीगाहर्ट्ज ड्यूल कोर प्रोसेसर
रैमः 1 जीबी
इंटरनल मेमोरीः 4जीबी व माइक्रो एसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है
कैमराः 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
बैटरीः बैटरी पावर की जानकारी नहीं दी गई पर यह 6 घंटों का टॉकटाइम और 200 घंटों का स्टैंडबाय टाइम देगी
कनेक्टिविटीः वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, 3जी, एफएम रेडियो, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.0 और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।
डायमेंशनः 126.5x64.4x13.2 मिलीमीटर

 
Best Mobiles in India

English summary
Chinese smartphone vendor Coolpad on Wednesday launched one of the cheapest Android 5.1.1 Lollipop-based smartphones in the market called Rogue.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X