ये 10 चीज़ें अपने फ़ोन के साथ कभी ना करें

By Arunima Mishra
|

आज के स्मार्ट फ़ोन के समय में ज्यादातर लोग एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करते हैं और उस पर कई तरह के काम करते हैं, लेकिन आज हम इस आर्टिकल के जरिये आपको ऐसी 10 चीज़ों के बारे में बातएंगे जो आपको अपने एंड्रॉइड फोन के साथ नहीं करनी चाहिए।

Unknown Sources

Unknown Sources

Unknown Sources से ऐप्स इंस्टॉल करना: कई सारे नए ऐन्ड्रॉइड यूजर Unknown Source से ऐप डाउनलोड कर लेते हैं। जैसे गूगल पर apk सर्च करके क्योंकि इसमें कुछ ऐप फ्री में डाउनलोड हो जाते हैं। लेकिन यह आपके फ़ोन के लिए खतरनाक हो सकता है क्योंकि इससे आपके फ़ोन की piracy को खतरा हो सकता है साथ ही malicious code की वजह से आपके फ़ोन का डेटा भी लीक हो सकता है। तो हमेशा गूगल प्ले स्टोर से ही कोई ऐप डाउनलोड करें।

किलिंग एप फ्रॉम रीसेंट Apps Menu :

किलिंग एप फ्रॉम रीसेंट Apps Menu :

हम सभी यह गलती करते हैं जब हम रीसेंट मेन्यू में जा कर सारे एप को किल करके RAM को क्लीन करते हैं। एंड्रॉइड फ़ोन में यह फीचर होता है RAM management जिससे फ़ोन में अपने आप स्पेस हो जाती है। लेकिन इस गलती से आपको अपने एप को स्क्रैच से लोड करना पड़ता है जिससे टा पर लोड को बढ़ाता है, प्रोसेसर पर लोड बढ़ाता है और बैटरी पर लोड बढ़ाता है। इसलिए यह सब आपके डिवाइस के लिए हानिकारक हैं।

एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर का उपयोग करना:

एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर का उपयोग करना:

कई लोग यह गलती करते हैं, जब भी हम नया फ़ोन लेते हैं तो उसी दिन से उसमें एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर इनस्टॉल कर देते हैं। जब की स्मार्टफ़ोन में एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर की कोई जरुरत नहीं होती है क्योंकि इस पर हम सारे एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हैं। और फिर भी आप एंटीवायरस अपने फ़ोन में इनस्टॉल करते हैं तो यह सिर्फ आपके फ़ोन के प्रोसेसर और बैटरी पर लोड बढ़ाएगा।

बैटरी सेवर का उपयोग करना:

बैटरी सेवर का उपयोग करना:

बहुत से लोग बैटरी सेवर इनस्टॉल कर लेते हैं जिससे हम फोन को दिन से रात में स्विच कर सकें। क्या आपको पता है कि इससे सिर्फ डिवाइस के रीसेंट एप किल होते हैं और वाईफ़ाई और मोबाइल डेटा स्विच ऑफ जिसे आप मैन्युअल एक से दो क्लिक करके स्विच ऑफ हैं। इससे प्रोसेसर और बैटरी पर लोड भी बढ़ाता है।

Fake apps को इनस्टॉल करना :

Fake apps को इनस्टॉल करना :

Fake apps का मतलब है gta 5 को फ़ोन पर प्ले करे जब की यह play store पर नहीं है और आप इसे यूट्यूब कर सकते हैं। आपके फ़ोन में कोई फ़ास्ट चार्जिंग फीचर नहीं लेकिन कुछ एप ऐसे हैं यही नहीं आपके फ़ोन में कोई फिंगर प्रिंट सेंसर नहीं है लेकिन PlayStore ऐसे एप है। इसीलिए बेवकूफ मत बने क्योंकि यह सारे एप Fake होते हैं। यह सिर्फ आपके फ़ोन लोड बढ़ाते है।

Cache Memory को डिलीट करना :

Cache Memory को डिलीट करना :

कई लोग Cache Memory को क्लीन करके ज्यादा स्टोरेज मेमोरी बढ़ाने का सोचते हैं। इसके लिए लोग सी-क्लीनर, बी-क्लीनर जैसे ऐप्स इंस्टॉल करते हैं और उसमें से एक झाड़ू बाहर आ जाता है और सभी डेटा को साफ करता है। Cache Memory को क्लीन करने के लिए किसी एप की कोई जरुरत नहीं है। और अगर आपको Cache Memory को क्लीन करना ही है तो यह आप settings में जा कर कर सकते हैं।

 Fake Messages पर भरोसा करना:

Fake Messages पर भरोसा करना:

सोशल मीडिया पर हम कई सारे Fake Messages आते हैं जिन में आप कोई भी xyz एप डाउनलोड कर तो आपको 20 से 50 रुपए मिलेंगे। हमारी राय में इस तरह के Fake Messages से सावधान रहें क्योंकि एप को इनस्टॉल करने से सिर्फ फ़ोन की स्पेस उसे होती है।

जान बेगैर Rooting करना:

जान बेगैर Rooting करना:

कई लोग अपने फ़ोन को Root इसीलिए करते हैं जिससे उनका फ़ोन और अच्छे से काम करने लगे। इसमें हमारी राय यह है कि जब आपको Rooting पूरी जानकारी हो तभी अपने फ़ोन को Root करें। वरना इससे आपके फ़ोन को काफी नुक्सान हो सकता है।

App की Permissions को Ignore करना :

App की Permissions को Ignore करना :

एंड्रॉइड के नए वर्जन में यह फीचर है कि किसी भी एप को सेट करने से पहले वह परमिशन मांगेगा। जैसे कोई किसी ने आपको कोई voice note व्हाट्सएप के द्वारा भेजा तो व्हाट्सएप इसके लिए आप से परमिशन मांगेगा। लेकिन ऐसे कई एप हैं जिनमें एप परमिशन मांगते हैं जैसे flashlight एप परमिशन मांगेगा GPS के लिए जिसका flashlight से कोई सम्बन्ध नहीं है। तो ऐसे में किसी भी एप को परमिशन देने से पहले ठीक से चेक कर लें।

अपने फोन को Restart नहीं करना

अपने फोन को Restart नहीं करना

हम में से कई लोग हैं जो फ़ोन का बहुत इस्तेमाल करते हैं जिससे फ़ोन का डेटा बढ़ता चला जाता है। इसके लिए फ़ोन को हमेशा reboot या Restart करते रहना चाहिए।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
There are many things you should avoid doing on your smartphone. Here are the top 10 things. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X