ये मोबाइल ऐप करेंगी महिलाओं की सुरक्षा

|

महिलाओं की सुरक्षा भारत में आज सबसे बड़ा मुद्दा है, 16 दिसंबर 2012 को दिल्‍ली हुई घटना ने जहां पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था। वहीं हाल ही में उबर टेक्‍सी ड्राइवर द्वारा की कई घिनौनी हरक‍त ने एक बार फिर दिल्‍ली की तरफ सबका ध्‍यान खींच लिया है।

कैसे छिपाएं वॉट्सऐप में ब्‍लू टिक मार्क ?कैसे छिपाएं वॉट्सऐप में ब्‍लू टिक मार्क ?

ऐसा सिर्फ दिल्‍ली में ही नहीं बल्‍कि भारत के कई शहरों में हो रहा है। हालाकि पुलिस अपनी तरफ से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी प्रयास कर रही है। मगर फिर भी हमें अपनी तरफ से हमेशा सावधान रहना चाहिए। इसमें चाहें तो तकनीक की भी थोड़ी मदद ली जा सकती है। गूगल प्‍ले में कई ऐसी ऐप मौजूद हैं जो खतरे के समय हमारे सबसे करीबियों को आपकी लोकेशन के अलावा कई दूसरी जानकारियां भेजती हैं।

आईए नजर डालते हैं महिलाओं की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए बनाई गई ऐसी ही टॉप 5 एप्‍लीकेशनों पर

rn

Nirbhaya app

ये ऐप दिल्‍ली में हुई 16 दिसंबर 2012 की घटना के बाद नोएडा पुलिस ने बनाई थी। इस ऐप में एक क्‍लिक की मदद से आप पुलिस के साथ-साथ अपने रिश्‍तेदारों को अपनी सूचना दे सकते हैं। इसके अलावा इसमें अपने दोस्‍तों के नंबर भी फीड कर सकते हैं जिन्‍हें जरूरत पड़ते पर किसी भी खतरे की जानकारी दी जा सकती है।
ऐप को डाउनलोड करें
एंड्रायड

FightBack

FightBack

ये ऐप लोकेशन बेस तकनीक पर आधारित है जो खुद को बचाने में काफी मदद करती है, इसमें यूजर अपने परिवार वालों और दोस्‍तों को एसएमएस, इमेल के जरिए मैसेज भेज सकता है। इसके अलावा ऐप की मदद से यूजर अपनी लोकेशन भी सर्च कर सकता है। बस इसके लिए आपके फोन में इंटरनेट डेटा होना चाहिए।
ऐप को डाउनलोड करें
एंड्रायड

Help Alert
 

Help Alert

पैनिक बटन की जगह हेल्‍प बटन दबाना हमेशा सही रहता है, हेल्‍फ एलर्ट ऐप इसी बात को ध्‍यान रखते हुए बनाई गई है। ऐप का प्रयोग हार्ट अटैक, किडनैपिंग या फिर इसी तरह की कुछ दूसरी घटनाओं के दौरान किया जा सकता है।
ऐप को डाउनलोड करें
एंड्रायड

iFollow

iFollow

आईफॉलो ऐप को डाउनलोड करते ही ये आपके फोन में एक्‍टीवेट हो जाती है जिसके बाद आप अपने फोन को शेक करके यानी सिर्फ हिलाकर कॉल कर सकते हैं, बस आपको इसके लिए कोई भी तीन फोन नंबर ऐप में सेव करने होंगे जिसमें जरूरत के समय शेक करते ही कॉल चली जाएगी। बस आपको 5 सेकेंड में तीन बार अपना फोन हिलाना है बाकी काम ऐप कर लेगी।
ऐप को डाउनलोड करें
एंड्रायड

Go Suraksheit

Go Suraksheit

ये ऐप भी दूसरी ऐप्‍लीकेशनों की तरह काम करती है, इसकी खास बात है इसमें आपको 3 या 4 नहीं बल्‍कि 10 लोगों के कॉन्‍टेक्‍ट ऐड कर सकते हैं। ऐप जरूरत पड़ने पर सभी 10 नंबरों पर लोकेशन के साथ मैसेज भी सेंड कर देगी साथ ही आपका फेसबुक स्‍टेट्स और इमरजेंसी नंबर पर कॉल भी कर देगी।
ऐप को डाउनलोड करें
एंड्रायड

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X