नुबिया ला रहा है बेजल-लेस स्‍मार्टफोन

आने वाले स्‍मार्टफोन, नियर-एज़लेस डिवाइस होगी, जो कि फ्रेमलेस इंड्रस्‍ट्रियल डिजाइन से भिन्‍न होगी।

By Aditi
|

साल 2016 में कर्इ सारे ड्यूल-लेंस कैमरा स्‍मार्टफोन लांच किए गए हैं, और ऐसा प्रतीत होता है कि सन् 2017 में कई सारे बेज़ल-लेस डिस्‍प्‍ले हैंडसेट लांच होंगे।

नुबिया ला रहा है बेजल-लेस स्‍मार्टफोन

श्‍याओमी के बाद, मी मिक्‍स, नुबिया, चाईनीज़ टेलीकम्‍यूनिकेशन कम्‍पनी - जीटीई कॉरपोरेशन के शुरूआती हिस्‍सा, को लेकर अफवाह आ रही है कि भारत में यह कम्‍पनी, बेजल-लेस डिस्‍प्‍ले स्‍मार्टफोन लांच करने वाला है।

एयरटेल प्रोमो ऑफर: एक मिस्ड कॉल पर मिलेगा 2जीबी 4जी डाटा बिलकुल फ्रीएयरटेल प्रोमो ऑफर: एक मिस्ड कॉल पर मिलेगा 2जीबी 4जी डाटा बिलकुल फ्री

आईएएनएस के अनुसार, नुबिया दावा करता है कि नए, एजलेस डिवाइस, अन्‍य ब्रांड के फ्रेमलेस इंडस्‍ट्रियल डिजाइन से अलग होगा। आइए जानते हैं इसके बारे में अन्‍य बातें:

बेज़ल-लेस डिस्‍प्‍ले का पहला प्रकार

बेज़ल-लेस डिस्‍प्‍ले का पहला प्रकार

रिर्पोट के अनुसार, अपकमिंग नुबिया फ्लैगशिप डिवाइस में एजलेस डिस्‍पले होगा और यह, अन्‍य ब्रांड के फ्रेमलेस इंडस्‍ट्रीयल डिजायन से अलग होगी। यह कहना थोड़ी जल्‍दबाजी होगी कि नुबिया ऐसे फीचर्स ला रहा है।

फ्रेम इंटरेक्‍टिव टेक्‍नोलॉजी 2.0

फ्रेम इंटरेक्‍टिव टेक्‍नोलॉजी 2.0

रिर्पोट में इस बात की जानकारी भी मिली है कि इस स्‍मार्टफोन में फ्रेम इंटरेक्टिव टेक्‍नोलॉजी 2.0 भी दी गई है, इसमें हैंडहेल्‍ड इलेक्ट्रिॉनिक एपेचर भी दिया गया है। इस तकनीकी को पहली बार नुबिया जेड9 में देखा गया था, जिसने यूजर्स को काफी इंटरेक्टिव होने का मौका दिया।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

कैमरा
 

कैमरा

ऐसा सुनने में आ रहा है इस स्‍मार्ट डिवाइस में 16 एमपी रियर कैमरा दिया गया है जो कि Sony's IMX298 सेंसर के द्वारा पॉवर्ड है। इस सेंसर में तीन फोकस है और चार शटर मोड़ हैं जो कि पिक्‍चर को कैप्‍चर कर लेते हैं। इसके अलावा, इसमें 8 एमपी का सेल्‍फी कैमरा भी दिया गया है।

सॉफ्टवेयर

सॉफ्टवेयर

रिर्पोट के अनुसार, यह स्‍मार्टफोन, एंड्रायड 6.0 पर रन करेगा। इसमें यूजर्स को काफी सारे फीचर्स का इस्‍तेमाल करने को भी मिलेगा।

स्‍नैपड्रेगन सीपीयू 821 और 6 जीबी रैम

स्‍नैपड्रेगन सीपीयू 821 और 6 जीबी रैम

इस स्‍मार्टफोन में स्‍नैपड्रेगन सीपीयू 821 और 6 जीबी रैम भी यूजर्स को मिल सकता है। साथ ही इसमें 64 जीबी इंटरनल मेमोरी भी दी गई है। अब ये देखना बाकी है दी गई जानकारी में से कितनी जानकारी सही है और कितनी गलत।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Find out what Nubia has to offer with its Bezel-less smartphone

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X