15,000 रुपए में ले आईए ये बेस्‍ट कैमरा स्‍मार्टफोन

By Rahul
|

कुछ लोगों का कहना है डिजिटल कैमरे से अच्‍छा है एक अच्‍छा स्‍मार्टफोन ले लिया जाए। अब आप भी सोंच में पड़ गए होंगे कि आखिरी डिजिटल कैमरे और स्‍मार्टफोन में समानता है। अगर आपको ध्‍यान हो तो सैमसंग ने कुछ समय पहले एक ऐसा स्‍मार्टफोन कैमरा लांच किया था जिसमें डिजिटल कैमरे और फोन दोनों का काम किया लिया जा सकता है। आपमे से कई ऐसे लोग होने जो ऐसा स्‍मार्टफोन सर्च कर रहे होंगे जिसमें अच्‍छा कैमरा दिया गया हो यानी उन्‍हें अलग से कैमरा लेने की जरूरत न पड़े।

 

हालाकि मार्केट में एक से बढ़कर एक स्‍मार्टकैमरा स्‍मार्टफोन उपलब्‍ध है लेकिन ज्‍यादातर के दाम काफी ज्‍यादा। अगर आपका बजट 15,000 रुपए तक हैं तो हम आपके लिए इस रेंज के अंदर 5 बेस्‍ट कैमरा स्‍मार्टफोन लाए हैं जो आप ऑनलाइन और रीटेल मार्केट से खरीद सकते हैं।

 लावा आईरिस प्रो 30

लावा आईरिस प्रो 30

8 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा
4.7 इंच की टच स्‍क्रीन
ड्युल सिम
3 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
एंड्रायड जैलीबीन ओएस
1.2 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर प्रोसेसर
वाईफाई
8 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी

माइक्रोमैक्‍स कैनवास टर्बो मिनी

माइक्रोमैक्‍स कैनवास टर्बो मिनी

एंड्रायड 4.1 जैलीबीन
5.0 इंच की टीएफटी स्‍क्रीन
1000 मेगाहर्ट का प्रोसेसर
8 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा, 0.3 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा
3,जी, वाईफाई
4 जीबी इंटरनल मैमोरी
768 एमबी रैम
1850 एमएएच लियॉन बैटरी

नोकिया लूमिया 525
 

नोकिया लूमिया 525

वाईफाई सपोर्ट
64 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
4 इंच की स्‍क्रीन
5 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
विंडो ओएस
1 गीगाहर्ट का क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन एस 4 ड्युल कोर प्रोसेसर
एचडी रिकार्डिंग

 नोकिया लूमिया 620

नोकिया लूमिया 620

5 मेगापिक्‍सल कैमरा
सिनेमाग्राफ
नोकिया हियर मैप
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
ड्युल शॉट शेल
विंडो 8 ओएस
1 गीगाहर्ट क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन एस 4 ड्युल कोर

 सोनी एक्‍सपीरिया एल

सोनी एक्‍सपीरिया एल

8 मेगापिक्‍सल कैमरा, एक्‍समोर सेंसर
1 गीगाहर्ट ड्युल कोर क्‍वॉलकॉम प्रोसेसर
4.3 इंच की स्‍क्रीन
एंड्रायड जैलीबीन ओएस
स्‍लिम और भार में हल्‍का

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X