Oppo Find X के पांच खास फीचर्स, जिसे पढ़कर खरीदने पर हो जाएंगे मजबूर

|

भारत के मोबाइल मार्केट में स्मार्टफोन की होड़ लग गई है। हर कंपनी अपना बेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च करने में लगी है। शानदार लुक्स और फीचर के चलते लोग इन्हें खरीदने का इंतजार कर रहे हैं। स्मार्टफोन लॉन्च करने की इस दौड़ में Oppo, Vivo, Xiaomi, Asus जैसी और भी कंपनियां भाग ले रही हैं। आपको बता दें कि Oppo कंपनी ने एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। दरअसल, कंपनी ने भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Find X लॉन्च किया है। हम आपको Oppo Find X का एक संक्षिप्त रिव्यू देते हुए इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में बताते हैं:-

 
Oppo Find X के पांच खास फीचर्स, जिसे पढ़कर खरीदने पर हो जाएंगे मजबूर

अगर इस स्मार्टफोन को सुपर स्मार्टफोन कहा जाए तो कुछ गलत नही होगा। Find X स्मार्टफोन में आपको शानदार डिजाइन, टॉप ऑफ द लाइन हार्डवेयर, डुअल कैमरा के साथ-साथ और भी कई स्मार्ट फीचर एक साथ ही मिलते हैं। Find X स्मार्टफोन की कीमत 59,990 रुपये तय की गई है, लेकिन आप इसे 3 अगस्त से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से प्रीमियम प्राइज पर पा सकते हैं, तो चलिए

 

शानदार बॉडी डिजाइन

पिछले साल से ही कई कंपनियों ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को फुल मेटल यूनिबॉडी को मेटल और ग्लास डिजाइन में बदल दिया है। इस डिजाइन को आप Samsung Galaxy S8, Galaxy S9, Galaxy Note 8, Apple iPhone X, iPhone 8,और OnePlus 6 जैसे स्मार्टफोन में पा सकते हैं। Oppo ने अपने Find X स्मार्टफोन में भी इस डिजाइन को फ्रंट और बैक पर बरकरार रखा है। फोन का घुमावदार डिजाइन आपको फोन पर पकड़ बनाने के लिए काफी बढ़िया ग्रीप देता हैं। बता दें, फोन का मेटल फ्रेम चमकदार कलर में मिलता है जिसमें Bordeaux Red और Glacier Blue शामिल हैं जो काफी शानदार लगते हैं।

AMOLED डिस्प्ले और Full स्क्रीन

एप्पल कंपनी ने iPhone X के लॉन्च होने के साथ फोन का रियल स्क्रीन एक्पीरियंस सबसे सामने पेश किया लेकिन कम आकर्षित नॉच के चलते उसे काफी आलोचना झेलनी पड़ी। वैसे तो बाकी कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन में नॉच को सुधारने का प्रयास किया लेकिन Vivo और Oppo जैसी कंपनियों ने इस परेशानी का हल निकालकर अपने स्मार्टफोन में रियल फुल स्क्रीन एक्पीरियंस लोगों के सामने रखा। Find X स्मार्टफोन के फीचर की बात की जाए तो यह फोन 93.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी के साथ आता है, जो आपको स्क्रीन रीयल एस्टेट का अनुभव देता है। इसमें 6.42 इंच का एचडी + AMOLED डिस्प्ले मिलता है।

लाजबाव कैमरा क्वालिटी

Find X फोन का सबसे शानदार फीचर इसका कैमरा है जो लोगोंं को काफी पसंद आ रहा है। इस स्मार्टफोन का कैमरा बाकी स्मार्टफोन से काफी अलग है। फोन के कैमरे के लिए स्लाइड का फीचर दिया गया है, दरअसल स्मार्टफोन का कैमरा छिपा हुआ है। जिसमें कैमरा ऑन करते ही कैमरा पॉपअप होकर खुलता है। यह फोन बाजार में बिक रहे बाकी फ्लैगशिप स्मार्टफोन में से सबसे ज्यादा चर्चा में है। Find X में 3,730mAh बैटरी के साथ VOOC फास्ट चार्जर फीचर दिया गया है। Oppo का कहना है कि Find X आपको सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग से ही करीबन 2 घंटे बात करने की क्षमता देता है।

पॉवरफुल सोफ्टवेयर और हार्डवेयर

शटरबग के लिए स्मार्टफोन में डुअल कैमरा दिया गया है जो फोन के बैक साइड पर छिपा हुआ है। कैमरा सेटअप में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सेल सेंसर मिलता है, साथ ही Optical Image Stabilization और AI-assisted portrait mode के साथ- साथ स्क्रीन पहचाने जैसी सुविधाएं भी मिलता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 एसओसी है जिसमें ऑक्टा-कोर सीपीयू, 8 जीबी रैम और 256 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज शामिल है। फोन Android 8.1 Oreo पर चलता है।

3D Face Scanning technology वाला स्मार्टफोन

पहले के जमाने में लोग आईफोन को सबसे बड़ा फीचर फोन मानते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब ओप्पो और वीवो जैसी कंपनियों ने आधुनिक तकनीक के मामले में आईफोन को भी पीछे छोड़ना सीख लिया है। इसका एक उदाहरण Oppo Find X में भी देखने को मिल रहा है। आईफोन की तरह Oppo ने अपने इस स्मार्टफोन में भी फिंगरप्रिट सेंसर को नही रखा है, फोन में 3D Face Scanning technology फीचर दिया गया है। जिससे आपका फोन अनलॉक होगा। अब देखना है कि यह स्मार्टफोन बाजार में कितना धमाल मचाता है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
The Oppo company has once again pulled people's attention towards them. Actually, the company has launched its flagship smartphone Find X in India. We give you a brief review of Oppo Find X and tell about five of its special features.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X