251 रुपए का ये है स्मार्टफोन, यकीन न हो तो खुद ही देख लीजिए!

By Agrahi
|

भारतीय कंपनी रिंगिंग बेल्स ने सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम लॉन्च करने वाली है। यह फोन मात्र 251 रुपए का है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन से पर्दा उठाते हुए कहा है कि यह भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इस फोन की बुकिंग गुरुवार को सुबह 6 बजे से शुरू होगी। माना जा रहा है कि रिंगिंग बेल्स के इस स्मार्टफोन के बाद से मार्केट में एक नया कॉम्पिटीशन देखें को मिलेगा।

घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करें वोटर आईडी कार्ड!

हैकर्स ऐसे क्रैक करते हैं आपका पासवर्ड!

कंपनी का कहना है कि, ''हमारा लक्ष्य भारत के दूर-दराज के गांव से लेकर हर कस्बे में लोगों तक कम से कम दाम में लेटेस्ट डिजिटल टेक्नोलोजी वाला स्मार्टफोन पहुंचाना है, जिससे उन लोगों को भी दूसरे लोगों की तरह ही समान विकास और अवसर मिल सके। आसान शब्दों में कहें तो हमें आने वाले अच्छे भविष्य के लिए कुछ इनोवेटिव बनाना है।'

आइए देखते हैं इस सुपर सस्ते स्मार्टफोन में क्या खास फीचर्स हैं-

डिस्प्ले

डिस्प्ले

फ्रीडम 251 में 4इंच का WVGA आईपीएस डिस्प्ले है।

रैम व इंटरनल स्टोरेज

रैम व इंटरनल स्टोरेज

कंपनी ने अपने इस सस्ते फोन में 1जीबी रैम दी है। साथ ही इसमें 8जीबी इंटरनल मेमोरी भी है।

कैमरा

कैमरा

फोन में 3.2 मेगापिक्सल रीयर कैमरा है। इतना सस्ता होने के बाद भी इस फोन में सेल्फी कैमरा भी है, हालांकि यह केवल 0.3 मेगापिक्सल का है।

प्रोसेसर
 

प्रोसेसर

इस हैंडसेट में 1.3 गीगा हर्ट्ज क्‍वाडकोर प्रोसेसर है।

बैटरी

बैटरी

इस स्मार्टफोन में 1450 mAh बैटरी है।

अन्य टेक स्टोरीज

अन्य टेक स्टोरीज

कैसे पहचाने कौन सा चार्जर है फेक और कौन सा ओरिजिनल!

घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करें वोटर आईडी कार्ड!

इन शानदार स्मार्टफोन के दाम हुए कम!

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए पढ़ें हिंदी गिज़बॉटलाइक करें हमारा फेसबुक पेज!

 
Best Mobiles in India

English summary
Indian smartphone company is going to launch a phone Freedom in just 251 rupees. it is even cheaper than a Pizza.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X