फीचर फोन से लेकर स्मार्टफोन: नोकिया के इन फोन ने मचाया धमाल

नोकिया जल्द ही अपने नए एंड्रायड फोन के साथ वापसी करने वाला है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नोकिया के कौन से फोन सुपर हिट रहे हैं।

By Agrahi
|

नोकिया फोन आज भले ही मार्केट में देखने को नहीं मिलते हैं, लेकिन एक समय ठाट जब मोबाइल की दुनिया में नोकिया नाम का राज था। नोकिया लाखों, करोड़ों मोबाइल यूज़र्स का दिल जीता है। यदि आप किसी भी मध्यम उम्र के मोबाइल यूज़र्स के पूछेंगे तो लगभग हर किसी से आपको यह जवाब मिलेगा कि, नोकिया उनका पहला हैंडसेट था। ऐसा शायद ही कोई हो जिसने नोकिया फोन इस्तेमाल नहीं किए हों।

 

जियोनी पी7 स्मार्टफोन अब भारत में, कीमत 9,999 रुपएजियोनी पी7 स्मार्टफोन अब भारत में, कीमत 9,999 रुपए

हालाँकि आज यह कम देखने को मिलता है। नोकिया फीचर फोन न केवल अपनी बैटरी बल्कि परफॉरमेंस और शानदार बिल्ट के लिए भी जाने जाते थे। नोकिया एक बार फिर सुर्ख़ियों में है, ऐसा इसलिए है क्योंकि जल्द ही आपको नया नोकिया फोन देखने को मिलेगा। साल 2017 में नोकिया अपने आने एंड्रायड के साथ वापसी करने को तैयार है। इसके लिए कंपनी ने एचएमडी ग्लोबल के साथ कोलैबोरेशन किया है।

पेटीएम और फ्रीचार्ज यूज़र्स अब पाएं 100 प्रतिशत कैशबैकपेटीएम और फ्रीचार्ज यूज़र्स अब पाएं 100 प्रतिशत कैशबैक

हाल फिलहाल में नोकिया ने कोई नया फोन नहीं पेश किया है। लेकिन नोकिया के ऐसे कई शानदार फोन रहें हैं जिनका इस्तेमाल लोगों ने जमकर किया और लाखों ने किया। आइए नज़र डालते हैं नोकिया के ऐसे ही कुछ खास फोन पर-

नोकिया 1100

नोकिया 1100

नोकिया 1100 एक ऐसा फोन है जिसे पूरी दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल किया गया है। यह छोटा सा फोन बेहद किफायती और मजबूत है। नोकिया 1100 फोन आज के नाजुक फोन की तरह नहीं है। यह कितनी बात भी गिर जाए, टूटता नही, इसी बात के लिए यह सबसे ज्यादा पसंद भी किया गया है। इस फोन की एक और खास बात है इसकि टॉर्चलाइट, यह उन कुछ सबसे पहले फोन में से है जिसमें यह फीचर दिया गया है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

नोकिया 3300

नोकिया 3300

2000 की शुरुआत में नोकिया 3300 मार्केट में बेस्ट सेलिंग फोन रहा। इस फोन के करीब 126 मिलियन यूनिट बिकी थी। इसकी सफलता को देखते हुए कंपनी ने इसके अन्य वैरिएंट भी पेश किए थे।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

नोकिया 6600
 

नोकिया 6600

नोकिया 6600 फोन सिम्बियन ओएस 7.0 पर काम करता था। यह पहला फोन था जिसमें ब्लूटूथ की सुविधा दी गई थी। साथ ही म्यूजिक प्लेयर, वीजीए कैमरा और मैमोरी कार्ड स्लॉट भी पहली बार आया था।

नोकिया एन70

नोकिया एन70

नोकिया एन70 3जी फोन है और यह नोकिया के एन सीरीज़ का शुरुआती फोन है, जो कि 2005 में लॉन्च हुआ था। इसकी ख़ास बात है कि इसमें वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट कैमरा दिया गया था।

नोकिया एन9300

नोकिया एन9300

नोकिया एन9300 फोन नोकिया सीरीज़ 80 सिम्बियन पर बेस्ड है। इस फोन को सामान्य फोन की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन इसे खोलेंगे तो यह एक स्क्रैच पैड पीसी की तरह प्रयोग कर सकते हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

नोकिया एन8

नोकिया एन8

नोकिया एन8 फोन ने मोबाइल मार्केट में बड़ा बदलाव लाया था। सिम्बियन प्लेटफ़ॉर्म जब मार्केट में सबसे पॉपुलर था तब इस फोन ने धमाल मचाया। यह डिवाइस 8 एमपी कैमरा सेंसर के साथ आया था।

नोकिया ई71

नोकिया ई71

क्या आपको याद क्वर्टी कीपैड फोन? नोकिया ई71 उन्हीं फोन में से एक है जो सबसे पहले ऐसे कीपैड के साथ आए थे। उस समय यह फोन बेस्ट बिज़नस फोन था।

नोकिया लुमिया 520

नोकिया लुमिया 520

नोकिया लूमिया 520 नोकिया का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन रहा है। यह एंट्री लेवल विंडोज़ ओएस डिवाइस है। यह डिवाइस अपने आकर्षक लुक्स और परफॉरमेंस के लिए पसंद किया गया है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
From Feature Phones to Smartphones: Nokia's Milestones in the Global Market Hindi. Read more in detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X