सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो की सेल अमेज़न पर शुरू

By Agrahi
|

सैमसंग ने अपना स्मार्टफोन गैलेक्सी जे7 प्रो और जे7 मैक्स जून में लॉन्च किया था। सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो की कीमत 20,900 रुपए रखी गई थी और गैलेक्सी जे7 मैक्स की कीमत 17,900 रु रखी गई थी।

 

ओप्पो एफ3 की कीमत हुई कम, अब सस्ते में मिलेगा सेल्फी फोनओप्पो एफ3 की कीमत हुई कम, अब सस्ते में मिलेगा सेल्फी फोन

सैमसंग गैलेक्सी जे7 मैक्स की सेल कंपनी ने भारत में पहले ही शुरू कर दी थी, जबकि जे7 प्रो की सेल अब जाकर भारत में शुरू हुई है। इस फोन को अमेज़न से खरीदा जा सकता है। यह फोन स्पेक्स के मामले में काफी कुछ सैमसंग गैलेक्सी जे7 से मिलता जुलता है।

 
सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो की सेल अमेज़न पर शुरू

सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो की कीमत 20,900 रुपए थी, इसे अमेज़न और सैमसंग के ऑफिशियल स्टोर पर खरीदा जा सकता है। हालाँकि कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर इसे आउट ऑफ़ स्टॉक बताया जा रहा है। इस फोन को गोल्ड वैरिएंट में भी खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत थोड़ी अधिक रखी गई है।

भारत में लॉन्च हुआ ब्लैकबेरी KEYone, कीमत 39,990 रुभारत में लॉन्च हुआ ब्लैकबेरी KEYone, कीमत 39,990 रु

डिस्प्ले और हार्डवेयर
गैलेक्सी जे7 प्रो में 5.5 इंच की फुलएचडी AMOLED डिस्प्ले है। इस फोन में ऑक्टा कोर एक्सीनॉस 7870 एसओसी दिया गया है। फोन में 3जीबी की रैम और 64जीबी की स्टोरेज है, फोन में मिस्रएसडी कार्ड सपोर्ट भी है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में डूअल सिम सपोर्ट है।

कैमरा व अन्य
सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो में 13एमपी का रियर कमेरा है। इसमें 13एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है, जो कि फ़्लैश के साथ आता है। यह स्मार्टफोन IP54 सर्टिफाइड है। इस फोन में 3600mAh की बैटरी है और यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी इस फोन में है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung Galaxy J7 Pro sale debuts in India at Rs. 22,300. Read more detail of the phone in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X