आईफोन लेने जा रहे है लेकिन इससे बेहतर तो सैमसंग एस 4 है

|

सैमसंग का एस 4 कई मामलों में दूसरे स्‍मार्टफोनों से बेहतर है जैसे अगर हम आईफोन 5 की बात करें जो एप्‍पल का सबसे लेटेस्‍ट हैंडसेट है। टेक जानकार एस 4 को एप्‍पल आईफोन 5 का सबसे बड़ा कंप्‍टीटर मानते हैं। वेसे अगर फीचरों पर नजर डालें तो सैमसंग एस 4 आईफोन 5 से कई गुना बेहतर स्‍मार्टफोन आईए जानते हैं कुछ ऐसे फीचरों के बारे में जिनकी वजह से आईफोन 5 की जगह सैमसंग एस 4 लेना ज्‍यादा बेहतर है।

आईए नजर डालते हैं एस 4 में दिए गए फीचरों पर

5 इंच की फुल एचडी सुपर एमोल्‍ड स्‍क्रीन
441 पिक्‍सल पर इंच सपोर्ट
एंड्रायड जैली बीन ओएस
एक्‍सनॉस 5410 1.8 गीगाहर्ट ऑक्‍टा कोर प्रोसेसर
2 जीबी रैम
1080 पिक्‍सल वीडियो कॉलिंग सपोर्ट
16 जीबी /32जीबी/64जीबी मैमोरी ऑप्‍शन
13 मेगापिक्‍सल ऑटो फोकस रियर कैमरा
2,600 एमएएच बैटरी

आईफोन 5 में दिए गए फीचर

4 इंच की स्‍क्रीन
ब्‍लैक एंड व्‍हाइट कलर ऑप्‍शन
ए6 प्रोसेसर
आईओएस 6
सीरी फीचर
8 मेगापिक्‍सल कैमरा, 3264x2448 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट

गैलेक्‍सी एस 4 या आईफोन 5

गैलेक्‍सी एस 4 या आईफोन 5

गैलेक्‍सी एस 4 की स्‍क्रीन आईफोन 5 के मुकाबले ज्‍यादा बड़ी है।

गैलेक्‍सी एस 4 या आईफोन 5

गैलेक्‍सी एस 4 या आईफोन 5

गैलेक्‍सी एस 4 में आईफोन के मुकाबले बेहतर कैमरा दिया गया है

गैलेक्‍सी एस 4 या आईफोन 5

गैलेक्‍सी एस 4 या आईफोन 5

गैलेक्‍सी एस 4 की स्‍क्रीन आईफोन 5 के मुकाबले ल्‍यादा शार्प है।

गैलेक्‍सी एस 4 या आईफोन 5

गैलेक्‍सी एस 4 या आईफोन 5

गूगल का वॉयस कॉलिंग फीचर एप्‍पल के सीरी फीचर से ज्‍यादा बेहतर है।

गैलेक्‍सी एस 4 या आईफोन 5

गैलेक्‍सी एस 4 या आईफोन 5

गैलेक्‍सी एस 4 में ज्‍यादा इंटरनल मैमोरी है।

गैलेक्‍सी एस 4 या आईफोन 5

गैलेक्‍सी एस 4 या आईफोन 5

गैलेक्‍सी एस 4 की बैटरी को बदल सकते हैं।

गैलेक्‍सी एस 4 या आईफोन 5

गैलेक्‍सी एस 4 या आईफोन 5

गैलेक्‍सी एस 4 में एक्‍पेंडेबल मैमोरी ऑप्‍शन है जबकि आईफोन में मैमोरी एक्‍पेंड करने का कोई ऑप्‍शन नहीं हैं।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X