इस शानदार फोन पर पाइए 16,000 रुपए तक की छूट!

By Agrahi
|

चाइना की टेक कंपनी वनप्लस ने बायबैक और एक्सचेंज ऑफर की घोषणा की है। इस ऑफर के चलते उपभोक्ता को अपने पुराने फोन के एक्सचेंज पर 16,000 तक की छूट मिल सकती है। साथ ही कंपनी ने बताया कि यह ऑफर वनप्लस वन, वनप्लस 2 और वनप्लस एक्स पर उपलब्ध है। वनप्लस ने अपने इस ऑफर के लिए रिग्लोब और अमेज़न से हाथ मिलाया है।

 

लॉन्च हुआ नया मिज़ू प्रो 6, इसमें है '3डी प्रेस' और 4जीबी रैम!लॉन्च हुआ नया मिज़ू प्रो 6, इसमें है '3डी प्रेस' और 4जीबी रैम!

यदि आप इस ऑफर के तहत फोन खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ये फोन अमेज़न पर खरीदना होगा। जब आप वनप्लस वन, वनप्लस 2 और वनप्लस एक्स में किसी एक फोन को खरीदेंगे तो अपना आर्डर आईडी भी नोट कर लें। इसके बाद मोबाइल बायबैक पर क्लिक करें और फिर 'I Agree' पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपके सामने रिग्लोब वेबसाइट खुल जाएगी। यहाँ आप अपने पुराने फोन की डिटेल भरें व अन्य इंस्ट्रक्शन फॉलो करें।

यूरेका का नया स्मार्टफोन यूरेका नोट लॉन्च, कीमत 13,499 रुपए!यूरेका का नया स्मार्टफोन यूरेका नोट लॉन्च, कीमत 13,499 रुपए!

आइए जानते हैं वनप्लस एक्स के ये शानदार 8 फीचर्स-

#1

#1

स्क्रीनशॉट लेने के लिए आप दो तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैंः

1. पाॅवर की और वाल्यूम की डाॅउन की को एक साथ दबाकर।

2. पाॅवर बटन को तब तक दबाएं जबतक कि नई विंडो न खुल जाए। अब अपने डिवाइस पर स्क्रीनशॉट आॅप्शन पर टेप कर स्क्रीनशॉट लें।

#2

#2

अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एक्सटर्नल ऐप्स इंस्टाॅल करने के लिए आपको सबसे पहले 'Unknown sources' आॅप्शन को एनेबल करना होगा।

#3
 

#3

आप अपनी आवश्यकतानुसार एलईडी लाइट नोटिफिकेशन आॅन कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग्स में जाकर कस्टमाइजेशन में एलईडी लाइट नोटिफिकेशन पर टेप करें। अब अपनी आवश्यकताओं के अनुसार नोटिफिकेशन का रंग भी चुन सकते है।

#4

#4

एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ओएस में स्क्रीन पिनिंग की सुविधा दी गई है। इसके लिए सेटिंग में जाएं। फिर सिक्युरिटी में जाकर स्क्रीन पिनिंग बटन पर टेप करके इस आॅप्शन को एनिबेल कर दें। अब अपने वियू बटन को दबाकर अपनी स्क्रीन पर ऐप्स को पिन करें।

#5

#5

आजकल अधिकंाश स्मार्टफोन में यह ऑप्शन आ रहा है जिसका उपयोग आप केवल एक टेप से ही कर सकते हैं। साथ ही दो बार टेप करके आप वेकअप कर सकते हैं, कैमरा खोल सकते हैं, टॉगल फ्लैश लाइट, म्यूजिक को कंट्रोल करने में कर सकते हैं। इसको इस्तेमाल करने के लिए सेटिंग में जाकर जेस्चर आॅप्शन को एनिबल कर दें। अब बाॅक्स में जाकर फीचर्स को देखें।

#6

#6

अनेक बार ऐसा होता है कि आपके मोबाइल का बटन खराब हो जाता है या काम करना बंद कर देता है। ऐसे में आप अपनी मोबाइल स्क्रीन पर बटन बनाकर काम चला सकते हैं। इसके लिए सेटिंग में जाकर बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आॅन स्क्रीन नेविगेशन बार टोंगल को एनिबेल कर दें।

#7

#7

क्या आप जानते हैं कि आप रिबूट करने के आॅप्शन से सीधे रिकवरी या बूटलोडर मोड को रिस्टार्र मेन्यू में जोड़ सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले सेटिंग में जाकर ।About Phone में जाकर "Build Number" पर सात बार टेप करें।'

#8

#8

क्या आप जानते हैं कि मोबाइल की क्वालकॉम तकनीक आपको घर के अंदर ही अनुमानित स्थिति प्राप्त करने की सुविधा देती है। इसके लिए सेटिंग में जाकर लोकेशन फिर मोड तथा अंत में ऐक्सलरैटिड लोकशन पर जाएं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Oneplus is giving a super dhamaka offer on its cool and smart smartphones. You can Get up to 16,000 rupees off on oneplus exchange offer.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X