26 जुलाई को लॉन्च होगा 6020mAh बैटरी वाला यह शानदार स्मार्टफोन

By Agrahi
|

जिओनी उन स्मार्टफोन मेकर कंपनियों में से है जो फोन की बैटरी को काफी तवज्जो देते हैं। ज्यादातर यूज़र्स के लिए भी फोन की बैटरी काफी मायने रखती है जिससे ट्रैवल के दौरान फोन की चार्जिंग की समस्या न झेलनी पड़े।

 

ऑनर 5 सी : कैमरा लवर्स के लिए सबसे शानदारऑनर 5 सी : कैमरा लवर्स के लिए सबसे शानदार

जिओनी ने अपनी ऑफिशियल सोशल अकाउंट पर अब आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि कंपनी आने वाली 26 july को एम6 और एम6 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।

2 महीने में 15 लाख मी मैक्स स्मार्टफोन बेच चुकी है श्याओमी!2 महीने में 15 लाख मी मैक्स स्मार्टफोन बेच चुकी है श्याओमी!

रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के दोनों ही स्मार्टफोन में 6020mAh बैटरी दी जाएगी। यह फोन पहले चाइना में होंगे, जिसके बाद इन्हें अन्य देशों में पेश किया जाएगा। जिओनी के एम6 और एम6 प्लस फोन कंपनी के पहले आए मैराथन एम5 और एम5 प्लस के सक्सेसर फोन होंगे।

<strong>ड्यूल स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ एलजी एक्स स्क्रीन, कीमत 12,990 रुपए</strong>ड्यूल स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ एलजी एक्स स्क्रीन, कीमत 12,990 रुपए

देखिए क्या हो सकते हैं इसके फीचर्स-

सबसे प्रोटेक्टेड स्मार्टफोन

सबसे प्रोटेक्टेड स्मार्टफोन

पहले लीक हुई ख़बरों के अनुसार जिओनी एम6 और एम6 प्लस एन्क्रिप्टेड चिप के साथ आएंगे, जो कि यूज़र का डाटा, फोटोज, कॉल रिकार्ड्स, डाक्यूमेंट्स आदि को प्रोटेक्ट करेंगे।

सिक्योर

सिक्योर

इसके अलावा एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि एम6 और एम6 प्लस किसी भी अन्य स्मार्टफोन से अधिक सिक्योर होंगे।

प्रोसेसर

प्रोसेसर

रिपोर्ट के मुताबिक जिओनी एम6 में 5.5 इंच की अमोल्ड डिस्प्ले होगा, जिसका रेजोल्यूशन 1080पी होगा। इसमें स्नैपड्रैगन 652 SoC दिया जाएगा और इसकी रैम 4जीबी कि होगी।

स्टोरेज
 

स्टोरेज

फोन की इंटरनल मैमोरी 32 जीबी की हो सकती है। साथ ही यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर काम करेगा।

कैमरा

कैमरा

जिओनी एम6 में 13 मेगापिक्सल का शानदार रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Gionee M6 & M6 Plus Smartphones with a Huge 6,020mAh Battery Coming on July 26. all about gionee m6 and m6 plus in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X